तेज आंधी तूफान से मकानों की छत उड़ी बिजली के खंभे गिरे हुआ भारी नुकसान।
तेज आंधी तूफान से मकानों की छत उड़ी बिजली के खंभे गिरे हुआ भारी नुकसान।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- शनिवार को अचानक बदले मौसम ने जमकर तबाही मचाई. तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश में कई घरों की छत उड़ गये. जगह जगह रास्ते में पेड़ गिरे मिले सड़कों पर पेड़ तो गिरे ही साथ में कई बिजली के खंभे भी धरासायी हो गए. अचानक आए आंधी तूफान से ग्राम पचीरा क्षेत्र के लोगों को काफी नुकसान हुआ है.
दरअसल, शनिवार 27 मई को अचानक आंधी तूफान और बारिश के कारण जिला मुख्यालय सूरजपुर के करीब पचिरा गांव में
दोपहर 3 बजे के बाद अचानक तेज हवाएं चलने लगी. हवा के साथ बारिश भी होने लगी जिसकी चपेट में आने से गांव के लाल बहादुर यादव के कई पौधे गिर गए एवं घर के लगभग 35 सीट तूफान में उड़ गए उनके घर में जानवरों के रहने की जगह भी ध्वस्त हो गई । इसी तरह पचिरा के ही निवासी भुवनेश्वर कुर्रे संतोष कुर्रे धनेश्वर कुर्रे के मकानों में लगे सीट उड़ गए। गांव के प्राथमिक शाला की छत भी उड़ गई है। गांव में कई विद्युत खंभे गिर गए.तो कहीं तार टूटकर नीचे पड़े है। जिसके कारण बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई है। अचानक आए इस आंधी के कारण ग्रामीणों को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।