सतपता वाल बन्द किये जाने से 5 गांवो में नहीं पहुंच रही है नल जल योजना की पानी पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं,आम ग्रामीण जनता,,*मो0 इसराइल*
सतपता वाल बन्द किये जाने से 5 गांवो में नहीं पहुंच रही है नल जल योजना की पानी पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं,आम ग्रामीण जनता,,*मो0 इसराइल*
सूरजपुर-जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के कारण इस भीषण गर्मी में नलजल योजना महज मजाक बनकर रह गया है, जिससे लोग पेयजल की संकट से जूझ रहे हैं, भाजपा नेता मो0 इसराइल ने बताया कि सतपता ग्राम के नलजल सप्लाई आपरेटर के द्वारा सतपता में वाल बन्द कर दिये जाने से शांतिनगर, झारपारा, हर्राटिकरा, जयनगर आदि ग्राम वासीयों पानी के लिए तरसना पड रहा है। PHE विभाग के संबंधित अधिकारियों को अनेको बार ग्राम के लोगों द्वारा अवगत कराएं जाने के बावजूद आज प्रयत्न तक कोई पहल नही होने से ग्रामीण जन आक्रोशित होते नजर आ रहे हैं। समय रहते पहल नही होने से लोग अब सड़क पर उतरने के मूड में है, सतपता ग्राम के नलजल आपरेटर के द्वारा किये जा रहे हरकत से लोग अब त्रस्त हो चुके हैं।आपरेटर पर थाने में FIR दर्ज कराने की मांग उठने लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जशपुर ज़िला प्रभारी मो० इसराईल ने इस दिशा में समुचित ब्यवस्था करने एवं किसी नलजल आपरेटर के द्वारा सिर्फ सतपता ग्राम को भरपूर लाभ पहुंचाने की गरज से बार-बार बीच मे ही सप्लाई वॉल को बन्द किये जाने से कई गांव में सप्लाई को बाधित करने की हरकतों को अविलम्ब रोक लगाने व ऐसे ऑपरेटर को तत्काल हटाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर व पीएचई विभाग को ज्ञापन सौपेंगे।
मो० इसराईल ने आगे कहे कि समय रहते सुधार नही की गई तो उग्र आन्दोलन की रूपरेखा तय करने को विवश होना पड़ेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन व पीएचई विभाग के आला अफसरों की होगी।