December 23, 2024

जागरूक किसान करें कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम…कलेक्टर कलेक्टर ने ग्राम पोंड़ी, मानी, देवीपुर, बेलटिकरी का किया भ्रमण

जागरूक किसान करें कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम…कलेक्टर

कलेक्टर ने ग्राम पोंड़ी, मानी, देवीपुर, बेलटिकरी का किया भ्रमण

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/26 मई 2023/ कलेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा विकासखंड सूरजपुर के ग्राम पोंड़ी व मानी में उद्यान विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं से लाभान्वित कृषकों के प्रक्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया, भ्रमण में शामिल उपसंचालक, उद्यान, ए. एस. कुशवाहा द्वारा उद्यान विभाग के लाभान्वित हितग्राहियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी, पोंड़ी ग्राम के कृषक पुनीत सिंह आ. शिवमंगल, उद्यान विभाग से आम रोपण योजना वर्ष 2021-22 अंतर्गत 75 डिसमिल आम व सूक्ष्म सिंचाई योजना अंतर्गत 4 एकड़ टपक सिंचाई योजना से लाभान्वित होकर 3 एकड़ क्षेत्र में 1.5 एकड़ मिर्च, 1.00 एकड़ खीरा व 25 डिसमिल भिण्डी की खेती कर लगभग 1.50 लाख से अधिक का लाभ प्राप्त किया है, मौके पर उनके पिता शिवमंगल आ. सरजू सिंह भी उपस्थित थे जो उद्यान विभाग के लीची रोपण योजना वर्ष 2022-23 में 75 डिसमिल हेतु लीची पौधों के लाभार्थी हैं। साथ ही ग्राम मानी के अग्रणी कृषक महावीर प्रसाद जायसवाल आ. महेश्वरी जायसवाल ने मौके पर पहुंच कर कलेक्टर महोदय को अपने प्रक्षेत्र में सादर आमंत्रित कर उनके द्वारा किए जा रहे 3.50 एकड़ मक्के की खेती व पोल्ट्री में 3,000 नग ब्र्रूड का भ्रमण कराया, जिसमें उन्होंने 3.50 एकड़ मक्के से अनुमानित 100 क्विंटल पैदावार अपेक्षित होना बताया एवं पोल्ट्री में 3,000 नग ब्रूड से अनुमानित 1 से 1.50 लाख लाभ मिलने की संभावना बताई, इस दौरान ग्राम के अन्य कृषकों द्वारा भी कलेक्टर के साथ चर्चा – परिचर्चा करते हुए अपनी खेती – बाड़ी के परेशानियों को साझा किया। कलेक्टर द्वारा गंभीरतापूर्वक सभी कृषकों के अपेक्षाओं को समझते हुए बताया कि आपके ग्राम में खेती में कृषकों में बहुत अधिक रुचि नजर आ रही है, सभी कृषक जागरूकतापूर्वक एक कृषक संगोष्ठी करें, जिसमें विभागों से समन्वय कराते हुए समस्त विभागीय योजनाओं से पोंड़ी, मानी, देवीपुर, बेलटिकरी व आसपास के ग्रामों के अधिक – से – अधिक कृषकों को लाभ पहुंचाने की बात कही। साथ ही जिले में चल रहे किसान क्रेडिट कार्ड शिविर की सुध लेते हुए विभिन्न प्रकार के कृषकों को सभी प्रकार की खेती व पशुपालन (जैसे धान के अलावा उद्यानिकी फसलों, मछली-पालन, मुर्गीपालन, बकरी-पालन, आदि) हेतु सहकारी बैंकों से 0ः ब्याज दर पर 3 लाख तक के लोन की जानकारी देते हुए केसीसी अधिक से अधिक लाभ लेकर जिले को खेती – बाड़ी के अन्य अग्रणी राज्यों से भी आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान उद्यान विभाग सूरजपुर से वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी सुखदेव राम भगत व उद्यान विस्तार अधिकारी आयुष मिश्रा ने उपसंचालक, उद्यान ए. एस. कुशवाहा के मार्गदर्शन में समन्वय कर कलेक्टर के भ्रमण को सार्थक बनाने का प्रयास किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *