बढ़ती गर्मी को देखते हुवे महाविद्यालय के समय परिवर्तन करने की मांग पर प्राचार्य ने तत्काल जारी किए आदेश।
बढ़ती गर्मी को देखते हुवे महाविद्यालय के समय परिवर्तन करने की मांग पर प्राचार्य ने तत्काल जारी किए आदेश।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
राजधानी से जनता तक. सुरजपुर/:– सुरजपुर जिले में खुले नय संस्थान शासकीय पॉलीटेक्निक सुजपुर से जिले के छात्रो को काफी सारे नए अवसर ओर विकल्प मिला है जो जिले की उन्नति प्रगति हेतु आवश्यक भी था, परन्तु वर्तमान में जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिला रहा है सुबह 10.30 पॉलीटेक्निक की क्लास लगती है और छुट्टी तक धूप चरम पर होती है महाविद्यालय में आसपास के दूर दराज से काफी छात्र आते है ऐसे में उन्हें धूप में काफी समय बिताना पड़ रहा है जिसपर एन एस यू आई प्रदेश महासचिव सरफराज खान द्वारा शुक्रवार को सुरजपुर पॉलीटेक्निक के प्राचार्य एन के बुआड़े को ज्ञापन सौंप सुबह क्लास 10.30 के जगह 9.30 करने की मांग की जिसपर प्राचार्य द्वारा छात्र हित को समझते हुवे तत्काल आदेश जारी कर समय परिवर्तन सोमवार से आगामी आदेश तक सुबह 9.30 बजे क्लास शुरू होने की सूचना जारी करदी है जिसपर छात्रो में हर्ष व्याप्त है।
ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से सरफराज खान, युवा प्रवक्ता सिट्टू गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अमान खान तथा छात्र प्रतिनिधि के रूप में आयुष्मान साहू, विशाल राय, विष्णु गुप्ता, अंशु राज, तुलेशवर आदि उपस्थित रहे।