अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला से हुई बर्बरता पर आम आदमी पार्टी ने उठाए सवाल कार्यवाही हो अन्यथा की जाएगी उग्र आंदोलन।
अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला से हुई बर्बरता पर आम आदमी पार्टी ने उठाए सवाल कार्यवाही हो अन्यथा की जाएगी उग्र आंदोलन।
सूरजपुर:-मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सूरजपुर से सामने आ रही है जहां पर महिला पुलिसकर्मियों के होने के बावजूद पुरुष पुलिसकर्मी के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का विरोध कर रही महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें सूरजपुर पुलिस एक्शन पर सवाल उठ रहे है।
आम आदमी पार्टी ने जताया विरोध इस घटना से आक्रोशित आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता एवं पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। एवं ज्ञापन सौंपा आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ने इसे पुलिस का बर्बर एवं अमानवीय करवाई बताया एवं प्रशासन से पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की वही करवाई ना होने की स्थिति पर सुरेंद्र गुप्ता के द्वारा बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
जानें क्या है वायरल वीडियो में
आपको बताते चलें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें महिला को एक पुरुष पुलिसकर्मी के द्वारा बाल पकड़कर पटक दिया जाता है उसके बाद महिला को पुलिसकर्मी के द्वारा लात मारा जाता है। वही प्रशासन के द्वारा उस महिला पर अपराध कायम करके जेल भेज दिया गया है।
जानें क्या रहा विवाद
सूरजपुर मुख्यालय से लगे ग्राम तीलसीवा में कुछ परिवार सरकारी जमीन पर लगभग 10 सालों से मकान बनाकर रह रहे हैं लेकिन कुछ दिन पूर्व तिलसिवा के ग्रामीण लामबंद होकर अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे थे प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी लेकिन दोनों पक्ष में भारी विवाद हो जाने के कारण कार्रवाई नहीं हो पाई प्रशासन दोबारा जब अतिक्रमण हटाने गई फिर से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
पूर्व गृहमंत्री ने कहा
पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने नवीन विश्रामगृह सूरजपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा यह घटना बहुत दुर्भाग्य जनक है इसकी जांच होनी चाहिए।