माजदा से भिड़ीं बाइक, 2 लोग गंभीर रूप से घायल , 108 की त्वरित मदद से पहुँचायें गए हॉस्पिटल
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट –
माजदा से भिड़ीं बाइक, 2 लोग गंभीर रूप से घायल , 108 की त्वरित मदद से पहुँचायें गए हॉस्पिटल शुक्रवार को नांदघाट के पास पुड़ा गांव में हुए सड़क हादसे में एक युवक और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर 108 की टीम ने दोनों घायलों को उपचार करते हुए हॉस्पिटल पहुँचाया। मिली जानकारी के अनुसार चिंगराजपारा बिलासपुर निवासी दिलेश्वर साहू उम्र 23 वर्ष और अपनी बड़ी माँ उर्मिला साहू उम्र 60 वर्ष के साथ दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने या रहा था। इसी दौरान नांदघाट मुंगेली मुख्यमार्ग में पुड़ा गांव के पास आगे चल रही माजदा से उनके बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दिनेश्वर के दोनों पैर फ़्रैक्चर और महिला का हाथ फ़्रैक्चर हो गया है। साथ ही दोनों को अंदरूनी चोटें भी आई है। सूचना मिलने पर 108 के पायलट कमल साहू और ईएमटी नंरेंद्र वर्मा तुरन्त घटना स्थल पहुँचें और दोनों घायलों का उपचार करते हुए उन्हें सीएचसी नवागढ़ में एडमिट कराएं। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा दोनों को जिला अस्पताल बेमेतरा रिफर कर दिया गया।