December 22, 2024

दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट –

बेमेतरा – 108 की त्वरित मदद से घायल युवक को हॉस्पिटल पहुँचाया गयाबीते गुरुवार की रात देवरबीजा पेट्रोल पंप के पास दो अलग अलग बाइक सवार युवकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक झारखंड निवासी युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 की टीम ने घायल युवक को प्राथमिक उपचार देते हुए हॉस्पिटल पहुँचाया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिंघौरी सिरसा निवासी विनोद गोंड़ उम्र 29 वर्ष किसी काम से अपने बाइक से बेमेतरा आया हुआ था। रात में वापस अपने घर जा रहा था । इसी दौरान देवरबीजा पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे झारखंड निवासी शमशेर अंसारी के बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में विनोद के दाएं जांघ और हाथ में फ़्रैक्चर आई है। वहीं शमशेर के सिर पर गंभीर चोट आई है। सूचना मिलने पर 108 के पायलट प्रकाश परत और ईएमटी मनीष गायकवाड़ तुरन्त घटना स्थल पर पहुँचें और घायलों को उपचार करते हुए जिला अस्पताल में एडमिट कराया।जहां डक्टरों ने शमशेर अंसारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल विनोद का उपचार जारी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *