December 23, 2024

गोंगपा 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हुई।

गोंगपा 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हुई।

मो0 सुल्तान सूरजपुर
प्रतापपुर । गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सूरजपुर जिलाध्यक्ष रामाअधीन पोया प्रतापपुर विधानसभा स्तरीय बैठक में शामिल हुए। बैठक में पार्टी की विचारधारा, संगठन की मजबूती, कई महत्वपूर्ण मुद्दों व आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों पर गोंगपा अपना उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और सभी वर्गो के लोग दिन प्रतिदिन सैकड़ो की में लोग पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं वहीं जिला महासचिव चंद्रदीप कोर्चो ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार एवं प्रदेश की कांग्रेस सरकार इन दोनों ने सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम किया है। प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार बनी है तब से प्रदेश के युवा, किसान, मजदूर, आम जनता पूरी तरह त्रस्त हैं लाखों युवा बेरोजगार पड़े हुए हैं कई विभाग के भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है प्रदेश के हजारों संविदा कर्मियों एवं अनियमित कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उनके मांगों सरकार पूरी तरह से नजर अंदाज कर रही है।क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ है सड़क, स्कूल, अस्पताल, बिजली की स्थिति काफी खराब है कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में सिर्फ भष्टाचार को बढ़ावा दिया है और प्रदेश सरकार पेशा कानून तो लागू कर दिया लेकिन उसका पुर्ण रूप से परिपालन नहीं हो रहा है। पाँचवी अनुसूची एवं पेशा कानून लागू होने के बावजूद भी उसका पालन नहीं किया जा रहा है। गोंगपा की सक्रियता को देखते हुए कांग्रेस-भाजपा परेशान हैं। आने वाले समय में पार्टी विधानसभा चुनाव पूरी दमदारी के साथ चुनाव लड़ेंगी और प्रदेश में गोंगपा की सरकार बनाएंगे। बैठक में सम्भागीय कार्यकारिणी सदस्य पप्पू सिंह आयम, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष देवसाय पोया, मंजूषा पोया मीडिया प्रभारी ममता आयम,कमान मराबी, गोविंद, नर्मदा मराबी, छोटे लाल आयम, ओमप्रकाश, जगमोहन ,अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *