December 23, 2024

सीजीपीएससी घोटाला के विरुद्ध भाजयुमो ने विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सीजीपीएससी घोटाला के विरुद्ध भाजयुमो ने विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर:-भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सूरजपुर द्वारा जिला मुख्यालय में भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविंद्र भारती के नेतृत्व में पीएससी घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम काली पट्टी बांधते हुए और ब्लैक ड्रेस कोड के साथ भाजपा कार्यालय से विरोध प्रारंभ करते हुए कोतवाली थाना, अग्रसेन चौक व सुभाष चौक से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंच कर उसका घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपा गया।

गौरतलब है की इस विरोध कार्यक्रम में सर्वप्रथम पीएससी घोटाला को बढ़ावा देने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीएसी के चेयरमैन टॉमन सिंह सोनवानी का मुखौटा बनाकर एक गणवेश के रूप में तैयार किया गया था उन्हें भी ज्ञापन सौंपने के समय रैली के माध्यम से चौक-चौराहों से होते हुए पुरे शहर भर में घुमाया गया। इस अवसर पर युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ता द्वारा जोरदार नारेबाजी करते हुए एसडीएम रवि सिंह को ज्ञापन सौंपा गया और भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविन्द्र भारती ने कहा की छत्तीसगढ़ के बेटा बेटियों के साथ खेलवाड़ करने का काम मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और उनके संरक्षण में चेयरमैन टॉमन सिंह ने किया है उनपर कार्यवाही हो ताकि छत्तीसगढ़ के हर बेटा-बेटी और उनके अभिभावकों को न्याय मिल सके।

इस दौरान सौंपने वालों में भाजपा जिला महामंत्री राजेश महलवाला, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविन्द्र भारती, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनी बग्गा, भाजपा के राजू देवांगन, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष यशवंत सिंह, सुमित साहू, संतलाल प्रजापति, राजेश साहू, राजेंद्र पाटले, नितिन सोनी, आनंद शर्मा, मंडल अध्यक्षों में किशन देवांगन, पवन बर्मन, सुरेश सोनी, दौलत प्रताप सिंह, पुनीत पाठक, अवनीश सिंह, संतोष यादव, महामंत्रियों में शहर महामंत्री संस्कार अग्रवाल, राकेश महाराज, अंकित सिंह चौहान, प्रदीप साहू, शांतनु सिंह चौहान, जीतू मानिकपुरी, मोहर साय राजवाड़े, सनी मिश्रा, गोलू बग्गा, सुरजीत कुमार, हरिनंदन राजवाड़े, अकाश मानिकपुरी, शिवकुमार, प्रेम मानिकपुरी, जागेश्वर साहू, उमा देवांगन, राजू साहू, विकास साहू, लालसाय विश्वकर्मा, अक्षत अग्रवाल, संजू साहू, आकाश पाटले, निखिल, मनीष, रामकुमार, रोहन, अंकुश पटेल सहित काफी संख्या में भाजयुमो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित सक्रीय रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *