कृषि विभाग द्वारा जिले के समस्त आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में 25 मई से 31 मई 2023 तक किया जाएगा विशेष शिविर का आयोजन
कृषि विभाग द्वारा जिले के समस्त आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में 25 मई से 31 मई 2023 तक किया जाएगा विशेष शिविर का आयोजन
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/24 मई 2023/ वर्तमान खरीफ वर्ष 2023 की तैयारी हेतु व्यापक स्तर पर अग्रिम बीज उर्वरक एवं वर्मी खाद का उठाव कराने, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन करने वाले कृषकों का किसान क्रेडिट कार्ड का निर्माण कराते हुए ऋण स्वीकृति, पी.एम. किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ईकेवाईसी, आधार सीडिंग एवं लैंड सीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत किया जाना है। 25 मई 2023 से 31 मई 2023 तक (समय प्रातः 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक) जिले के समस्त आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाना हैै। संबंधित जिलाधिकारी शिविर कार्यक्रम में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए अग्रिम बीज उर्वरक एवं वर्मी खाद का उठाव कराने, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालक एवं मत्स्य पालन करने वाले कृषकों का किसान क्रेडिट कार्ड का निर्माण कराते हुए ऋण स्वीकृति पी. एम. किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ई.के.वाई.सी. आधार सीडिंग एवं लैंड सीडिंग कार्य कराना सुनिश्चित करें। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि शिविर के पूर्व संबंधित ग्रामों में मुनादी के माध्यम से कृषकों को सूचना दी जाये ताकि, अधिक से अधिक कृषक शिविर कार्यक्रम में उपस्थित हो सके एवं प्रातः 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक संबंधित विभाग के समस्त मैदानी अधिकारी एवं कर्मचारी शिविर स्थल में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए प्रतिदिन की प्रगति से शाम 5.30 बजे तक उप संचालक कृषि कार्यालय को अवगत कराने कहा गया है।