December 23, 2024

सामान्य प्रशासन व सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न समस्त निर्माणाधीन, विभाग बरसात से पहले कार्य समय सीमा में करे पूर्ण…जिपं सीईओ

सामान्य प्रशासन व सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न

समस्त निर्माणाधीन विभाग बरसात से पहले कार्य समय सीमा में करे पूर्ण…जिपं सीईओ

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/24 मई 2023/ जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मराबी, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, प्रतिनिधि, मंत्री प्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्यों तथा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में सामान्य प्रशासन व सामान्य सभा समिति की बैठक संपन्न हुई। सामान्य प्रशासन की बैठक में विभिन्न विभागों को पूर्व में दिये गये निर्देशों की जानकारी लेते हुए पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की गयी। तत्पश्चात् जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक प्रारंभ हुई।
सामान्य सभा की बैठक में सदस्यों ने अध्यक्ष के माध्यम से पूर्व में दिये गये निर्देश के परिपालन में किये कार्यों की जिला अधिकारियों से जानकारी ली गई। पीएमजीएसवाई ईई ने ने जानकारी देते हुए बताया कि जितने विभाग के कार्य है उनको समय सीमा में पूर्ण कर लिया जायेगा। कुछ निविदा के कार्य होने है जो प्रक्रियाधीन है। सदस्यों दवना से सलका रोड़ के काम जल्द कराने के निर्देष दिये। रेषम विभाग से सदस्यों ने हितग्राहियों के चिन्हाकन की सूची उपलब्ध कराने कहा। आबकारी विभाग को सदस्यों ने पूर्व में दिये गये निर्देषानुसार अविवादित स्थल का चिन्हाकन कर जल्द से जल्द मदिरा दुकान को विस्थापन के लिए निर्देष दिये। लोक निर्माण विभाग से निर्माण संबंधित जानकारी लेते हुए सदन ने बरसात से पहले विभाग को रोड़, पुल- पुलिया जैसे आवागमन के साधनों को ठीक करने के निर्देष दिये। सदस्यों ने विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की सतत् मानिटरिंग करने कहा। समाज कल्याण विभाग द्वारा मिलने वाले पेंशन की जानकारी दी गई। जिसमें सामाजिक सुरक्षा, सुखद सहारा, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था, विधवा, मुख्यमंत्री पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, दिव्यांगजन पेंशन योजना शामिल हैं। आरईएस विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये। सदस्यों ने बताया कि 16 जून से स्कूल प्रारम्भ हो रहे है। स्कूल प्रारम्भ होने से पहले स्कूलों की मूलभूत आवश्यकताओं को गुणवत्ता के साथ करने के निर्देष दिये। जल संसाधन विभाग को बांधों के मरम्मत के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने तथा प्रगतिरत कार्यों की सतत निगरानी करने के निर्देश दिये।
बैठक में कृषि विभाग जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले खरीफ फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में बीज, खाद की उपलब्धता आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में उपलब्ध है। जिनका उठाव किया जाना है। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। किसान फसल लगाने से पूर्व खाद की उठाव करना सुनिश्चित करें। मत्स्य पालन विभाग से मछली पालन के संबंध में जानकारी दी। श्रम विभाग से श्रम पंजीयन की जानकारी लेते हुए जिले में शत् प्रतिशत श्रम पंजीयन के निर्देश दिये, जिससे सभी वर्गाे के श्रमिकों को शासन जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ मिल सके।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित कार्यों की जानकारी दी गई। जिला सीईओ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायक भर्ती प्रक्रिया की जांच कर पात्र हितग्राही की भर्ती करने निर्देश दिये। क्रेडा विभाग को सोलर पंप एवं सोलर लाइट के संबंध में जानकारी ली गई तथा गौठान सहित अन्य स्थलों में खराब हुए सोलर पंप एवं लाइट को सुधार करने कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान कार्ड बनाने कार्ययोजना बनाया जा रहा है उसके लिए शिविर के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जिला अस्पताल में षिविर किया जाएगा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले पर्याप्त मात्रा में दवाई की की उपलब्ध बताते हुये। जिला सीईओ ने स्वास्थ्य विभाग को जिले में शत् प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये।
जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम ने उपस्थित सभी सदस्यों से जिले में विकास के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, उसे निर्धारित लक्ष्य एवं समय अवधि में पूर्ण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। समस्याओं के बेहतर निराकरण के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया जा रहा है, तथा उसे संबंधित विभाग के द्वारा समय में निराकरण किया जा रहा है उन्होंने सभी सदस्यों को विकास के निर्माण कार्य में सुझाव एवं सहयोग करने आग्रह किया है।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य षिवभजन मराबी, बिहारी कुलदीप, सुश्री शषि सिंह, प्रतिनिधि सत्य नारायण जायसवाल, श्रीमती सुमन सिंह, लवकेश पैकरा, अजय श्याम, श्रीमती दुर्गा सारथी, श्रीमती सुहागवती राजवाड़े, जनपद अध्यक्ष जगलाल सिंह, जगत लाल आयाम, श्रीमती सुलोचना लक्ष्मी राजवाड़े, करा, श्रीमती सिंगारो बाई सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *