राज्य शासन के महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना से कृषक हो रहे लाभान्वित।
राज्य शासन के महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना से कृषक हो रहे लाभान्वित।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/23 मई 2023/ माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा शासन की महत्त्वपूर्ण राजीव गांधी किसान न्याय योजना की आदान सहायता राशि एवं गोधन न्याय योजना में गोबर विक्रेता कृषकों को डी.बी.टी. के माध्यम से 21 मई 2023 को माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम भरोसे का सम्मेलन में राशि अंतरण की गई। जिसमंे जिले में राजीव गोधी किसान न्याय योजनान्तर्गत खरीफ वर्ष 20,22,23 की प्रथम किस्त की आदान सहायता राशि के रूप मे कुल 52785 कृषकों को 4570,61 (लाख रुपये) उनके खाते में अतरंण किया गया। ज्ञात हो कि उक्त योजनाओं में धान के साथ अन्य फसल लेने वाले कृषकों को 9000 प्रति एकड़ एवं धान के बदले अन्य फसल लेने वाले कृषकों को 10000 रूपये प्रति एकड़ की दर से आदान राशि प्रदान की जाती है। भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में ही आननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शासन की अत्यंत महत्त्वपूर्ण महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजनान्तर्गत जिले में 01 मई 2023 से 15 मई 2023 तक अवधि (पखवाड़े) में कुल 1702 गोबर विक्रेता कृषकों के खाते में डी.बी.टी. में के माध्यम से 450985 रुपये उनके खाते में अंतरण की गयी। भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम के तहत माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रवास राज्य के अन्नदाता कृषकों से योजना से संबंधित गतिविधियों एवं लाभ के विषय में विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सीधा संवाद स्थापित किया गया। जिसमें लाभान्वित कृषकों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति अपार खुशी व्यक्त किया गया।