December 23, 2024

बरसों से काबिज जमीन पर फूड पार्क स्थापना के प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग

बरसों से काबिज जमीन पर फूड पार्क स्थापना के प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-ग्राम बरबसपुर तह रामानुजनगर के कुछ ग्रामीण ज्ञापन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों का कहना है- खं० क० 1643 रकबा 27.06 हे० भूमि स्थित है जिस पर जीरोबाई, जन्नत अंसारी,फुल सिंह, मोतीलाल, फिलमोन, सुद्ध, सत्यनारायण, आ० जोसेफ तिर्कि, कुसल तिर्कि, पिछारू, सभी निवासी ग्राम बरबसपुर का 75 वर्षो से कब्जा चला आ रहा है और उक्त भू-खण्ड पर फसल लगाकर अपना तथा अपने परिवार का जीविका चलाते आ रहे है, किन्तु ग्राम पंचायत बरबसपुर द्वारा फुड पार्क स्थापना करने हेतू प्रस्ताव दिनांक 02/10/2019 को पारित कर दिया गया है और उक्त प्रस्ताव के आधार पर फुड पार्क बनाने का तैयारी किया जा रहा है तथा पहलवान के कब्र को जे० सी०बी० से खोदाई कर दिया गया है। यदि उक्त कब्जा धारियो के उक्त भू खण्ड पर फुड पार्क स्थापना कर दिया जाता है तो उक्त कब्जा धारियो को भूखे मरना पड़ेगा एवं काफी अपूर्णनीय क्षति होगी जिससे फुड पार्क स्थापना किये जाने से रोकने हेतु ग्राम पं० बरबसपुर के प्रस्ताव दिनांक 02/10/2019 को निरस्त कराना आवश्यक हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है हमारे कब्जे की जमीन पर फूड पार्क के प्रस्ताव को निरस्त किया जाए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *