December 23, 2024

फर्जी रजिस्ट्री कर बेच दी जमीन, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग।

फर्जी रजिस्ट्री कर बेच दी जमीन, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग।

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सुरजपुर/प्रतापपुर:– जिले के ग्राम दूरती प्रतापपुर निवासी दिनेश गुप्ता आत्मज रमाशंकर गुप्ता व शंभू गुप्ता ने अपनी जमीन को फर्जी रूप से रजिस्ट्री करा लेने की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे एवं ज्ञापन सौंपा उन्होंने शिकायत में बताया की उक्त भूमि को परमेश्वर गुप्ता एवं सत्यदेव गुप्ता के द्वारा फर्जी रूप से नायब तहसीलदार जरही के मिलीभगत से अंबिकापुर निवासी विजय अग्रवाल के नाम से रजिस्ट्री कर दी गई जबकि इनको बिक्री करने का कोई अधिकार नहीं था इसके वावजूद भी यह जानते हुये उक्त भूमि उनकी नहीं है जमीन का बिकी किया गया है।

आवेदकगण की भूमि को खसरा नम्बर 134 134/1 व 134 / 2 दो भाग में करते हुये 0.10. हे 0.10 हे करके बिकी किया गया है जबकि खसरा नम्बर 134 में सिर्फ 0.15 आरे भूमि ही थी जिससे स्पष्ट होता है कि उक्त भूमि को फर्जी तरीके से बिक्री की गई है।

आवेदकगण के द्वारा बताया गया खसरा नम्बर 134 में हमारा मकान स्थित हैं तथा दो ट्युबबेल एक कुआ, दो आम पेड तथा हाता बाउन्डी आदि जो हमारे द्वारा बनाया गया है जिसे जानते हुये भी साक्षी के मिली भगत से विजय अग्रवाल को बिक्री की गई है। उक्त संबंध में थाना प्रतापपुर में दिनांक 25-23 को आवेदन सेप्रस्तुत किया गया था जहाँ से कोई कार्यवाही नही किया गया।

पीड़ित पक्ष के द्वारा पुलिस अधीक्षक सूरजपुर से मांग की गई है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच करा कर कड़ी कार्रवाई करें।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

इस मामले में फोन के माध्यम से जरही नायब तहसीलदार तेजू यादव से पक्ष लिया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि उनके भाई बंधु का मामला है वही बता पाएंगे उन्हीं से पूछ लीजिए मैं इसमें कुछ भी नहीं बता पाऊंगा यह कहते हुए फोन काट दिया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *