शा0 पंडित रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय का छात्रावास भगवान भरोसे। नहीं है कोई वार्डन या गार्ड
शा0 पंडित रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय का छात्रावास भगवान भरोसे। नहीं है कोई वार्डन या गार्ड
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/:– शहर में स्थित शासकीय पंडित रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय में स्थित कन्या छात्रावास की छात्राएं यहां पर भगवान भरोसे ही रहकर अध्ययन कर रही हैं।यहां पर पिछले 3 महीनों से कोई भी गार्ड नहीं है ना महिला वार्डन है। अधीक्षक भी दिन में ड्यूटी करके चले जाते हैं रात में छात्राओं को भगवान भरोसे ही रात बिताना पड़ता है। दूर-दूर से छात्राएं अध्ययन के लिए आती हैं उनके पास रहने का कोई विकल्प नहीं है छात्रावास के रूप में एक विकल्प है भी तो वह सुरक्षित नहीं है
खौफ में रहती छात्रावास की छात्राएं
कॉलेज में पुरुष के भरोसे कन्या छात्रावास किससे परेशानी शेयर करें छात्राए शासकीय कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा को नजरअंदाज किया जा रहा है।
छात्रावास नियमों के अनुरूप अधीक्षक को छात्रावास में रहना होता है:- सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कर
छात्रावास में नहीं है वार्डेन
किसी बालिका छात्रावास के वार्डन को छात्रावास संरक्षक भी कहा जाता है.वार्डन पद पर नियुक्त शिक्षिका छात्रावास का संचालन करती है बच्चों की देखभाल करती है. कन्या छात्रवास में किसी भी पुरुष का आवास होना मुमकिन नहीं है। इसलिए अधीक्षक छात्रावास से दूर अपने अलग आवास में रहते हैं इसके बावजूद भी छात्राएं कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं।
लापरवाही का यह है नतीजा
छात्राएं पुरुष वार्डन से भी नहीं शेयर कर पाती समस्याएं। छात्रावास में वार्डन के नहीं रहने से असुरक्षित महसूस करती हैं छात्राएं। छात्राओं के समय पर बाहर जाने और आने पर नजर रखना नहीं हो पा रहा संभव। कॉलेज की छात्राएं सीनियर्स के साथ महसूस करती है असहज।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
जिला कलेक्टर को इस समस्या से तीन बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया। :– यशवंत शाक्य, अधीक्षक छात्रावास सुरजपुर
अगले सत्र में होगी नियुक्ति छुट्टी खतम होते ही आने वाले सत्र में महिला वार्डन एवं गार्ड की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। :–सुनील अग्रवाल, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति पंडित रेवती रमण मिश्र कॉलेज सूरजपुर