प्रदेश में टॉप टेन में शामिल, छात्र को बधाई देने ग्राम झांसी पहुंची कांग्रेश जिलाध्यक्ष
प्रदेश में टॉप टेन में शामिल, छात्र को बधाई देने ग्राम झांसी पहुंची कांग्रेश जिलाध्यक्ष
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवी बोर्ड परीक्षा में सूरजपुर के एक छोटे से गांव झांसी के एक गरीब परिवार के छात्र ने प्रदेश में टॉप टेन में स्थान बनाकर पुरे जिले का नाम रौशन किया है:- भगवती राजवाड़े
सूरजपुर के ग्लोबल पब्लिक स्कूल का छात्र किशोर राजवाड़े ने दसवी बोर्ड परीक्षा में 97 प्रतिशत अंकों के साथ पुरे प्रदेश में नवमे स्थान पर जगह हासिल किया है। अपने नाना जीत राम और मामा मामी के साथ रहता है।
एक ओर बिन मां के बच्चे को उसके नाना के परिवार ने आर्थिक तंगी से जूझते हुए पढ़ाई में कोई कसर नही छोड़ा तो वहीं किशोर आगे की कक्षाओं में पुरे प्रदेश में रैंक वन के साथ डॉक्टर बनने की तयारी में जुटा हुआ है। इस होनहार छात्र किशोर को घर पहुंच कर- भगवती राजवाड़े जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, कुसुमलता राजवाड़े जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी, आनंद कुंवर जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस ग्रामीण, सविता राजवाड़े ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस सलका, चंदा सिंह जिला उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस, कर्मचारी नेता सुरेंद्र राजवाड़े, उमा राजवाड़े आदि के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई