एसबीआई भटगांव में हुआ ग्राहकों का हेल्थ चेक अप।
एसबीआई भटगांव में हुआ ग्राहकों का हेल्थ चेक अप।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सुरजपुर/:– एसबीआई की भटगांव शाखा द्वारा अपने बैंक के ग्राहकों के लिए निशुल्क हेल्थ चेकअप की व्यवस्था अपने शाखा कार्यालय में की गई।
इस दौरान भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों एवं स्टाफ द्वारा बैंक के ग्राहकों का निशुल्क हेल्थ चेकप किया गया हेल्थ कैंप में ग्राहकों का बीपी, शुगर सहित अन्य जांच एसबीआई के शाखा कार्यालय में ही की गई जिसमें बैंक में आने वाले ग्राहकों का हेल्थ चेकअप किया गया।
इस दौरान एसबीआई भटगांव शाखा के प्रबंधक नरोत्तम आमत, सहायक प्रबंधक के. तिर्की सहित भटगांव एसबीआई बैंक के कर्मचारी उपस्थित रहे।