आमा मउर (गढ़हा ददरिया)टीम का हुआ सम्मान : वी पी एम
गर्वित मातृ भूमि/वीपीएम: सिविक सेंटर भिलाई छत्तीसगढ़ में आयोजित संस्कार भारती के राष्ट्रीय वैचारिक संगोष्ठी एवं कला साधक सम्मान समारोह में पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले जी,श्रद्धेय पद्मश्री मदन चौहान जी,पद्म श्री श्रद्धेय भारती बंधु जी जैसे हमारे छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कला पुरोधाओं के आतिथ्य में संपन्न हुआ।यह कार्यक्रम विविध विषयों पर संस्कृति और संस्कारों के साथ लोक कला संगीत में अपनी महती भूमिका निभाने वाले कला संगीत साधकों को कला संगीत साधना हेतु प्रदेश के लोक कला संस्कृति को अपनी कलाओं के माध्यम से गौरवान्वित करने वाले प्रतिभाओं को जन मानस के बीच लाकर उन्हें ससममान सम्मानित किया किया गया। जिसमें हमारे छत्तीसगढ़ के सिरमौर ख्याति लब्ध प्रतिष्ठित लोक गायक/गायिका श्री महादेव हिरवानी जी, श्री मती कविता वासनिक जी, सुनील सोनी जी, डॉ अजय मोहन सहाय जी जैसे 100 से अधिक कला साधकों का सम्मान हुआ।इस कार्यक्रम के संयोजक संस्कार भारती छत्तीसगढ़ प्रांत के अध्यक्ष श्री हेमन्त माहुलीकर जी,सह प्रांत मंत्री डॉ पुरुषोत्तम चंद्राकर जी,प्रांत लोक कला संयोजक श्री रिखी जलक्षत्रीय जी एवं समस्त पदाधिकारियों के संयोजन में आयोजित हुआ। बता दें कि 07 मई को रिलीज छत्तीसगढ़ के पारंपरिक शैली में सृजित *आमा मउर* ( गढ़हा ददरिया) गीत जो कि हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की पहचान को पुनर्जीवित करते हुए नई पीढ़ी के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया है।जिस गीत का लेखन मिनेश कुमार साहू (लोक साहित्यकार गंडई) स्वर पं विवेक शर्मा जी, कंचन जोशी जी, संगीत पं विवेक निलेश शर्मा जी के अभिनय पर बिंदास बहुरानी (वंदना साहू जी) एवं शुभम यादव जी के साथ गीत की निर्देशक स्टोरी कहानी जीत साहू जी एवं इस गीत के निर्माता संजीव कुमार साहू Sv फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा किया गया है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में कार्यरत पूर्व सैनिक लक्ष्मीकांत शिर्के जी इस गीत को लेकर प्रोड्यूसर संजीव कुमार साहू को सहराहना किए और बधाई देते हुवे बोले ऐसी ही छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति को आगे बढ़ाते रहे साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की । इस गीत से प्रोत्साहित होकर संस्कार भारती छत्तीसगढ़ प्रांत के पदाधिकारियों के अपनी छत्तीसगढ़ की छत्तीसगढ़ी लोक भाषा और संस्कृति को बढ़ाने के आयोजित कार्यक्रम में ससममान आमंत्रित कर *आमा मउर* गीत के पूरे समूह को सम्मानित किया और बधाई दिये।