पटवारी हड़ताल से किसानों एवं छात्रों को करना पड़ रहा है मुश्किलों का सामना:-सीताराम भास्कर।
पटवारी हड़ताल से किसानों एवं छात्रों को करना पड़ रहा है मुश्किलों का सामना:-सीताराम भास्कर।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर, छत्तीसगढ़ के समस्त पटवारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, आज लगभग 5 दिन बीतने को है ,,, हड़ताल से सूरजपुर जिले के हजारों किसानों का नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन जैसे अन्य कृषि कार्य बंद पड़े है, और एक तरफ पढ़े-लिखे बेरोजगारों के लिए कई विभागों में सरकारी नौकरी का फार्म भरा जा रहा है, जिससे स्कूली बच्चे एवं कॉलेज के बच्चे लोगों का जाति निवास नहीं बन पाने से सरकारी नौकरियों में फार्म भरने से वंचित हो रहे हैं इस समस्या का समाधान करने के लिए सूरजपुर जिले के सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला प्रभारी बसपा सीताराम भास्कर ने आज संयुक्त कलेक्टर वर्मा को आवेदन देकर इस बात को अवगत कराया है कि पटवारियों की मांग जायज है और समय-समय पर कई आवेदन पटवारियों के द्वारा शासन प्रशासन को दिया जा चुका है और वह आंदोलनरत है जिससे किसान आम जनता पढ़ने वाले बच्चे विद्यार्थी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है भास्कर ने अपने आवेदन में यह बात बताया है कि पटवारियों के हड़ताल में जाने से आम जनता का कार्य पूरी तरीके का ठप है तत्काल समस्या का समाधान करने की आवश्यकता है,, और सूरजपुर जिले के आम जनता एवं युवा बच्चों में काफी रोष व्याप्त है समस्या का समाधान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन ,,,चक्का जाम ,,कलेक्टर कार्यालय घेराव ,,करने में बाध्य होंगे, इस अवसर पर जिले के सामाजिक कार्यकर्ता, जिला प्रभारी बसपा, सीताराम भास्कर,,अशोक पलिहा, मोहनलाल, मनोज, शामिल रहे,