December 24, 2024

चोरों पर कार्रवाई, भटगांव पुलिस ने पकड़ा चोरी के कबाड़ का जखीरा।

चोरों पर कार्रवाई, भटगांव पुलिस ने पकड़ा चोरी के कबाड़ का जखीरा

सुरजपुर/:– भटगांव पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कारवाई करते हुए कबाड़ का जखीरा बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना भटगांव पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि इंदिरा कालोनी डुगडुगीयापारा का देवानंद सोनी, सुरेन्द्र सोनी एसईसीएल कॉलरी में उपयोग होने वाले लोहे का सामान कबाड़ अपने घर बाड़ी में रखा है।
जिसके बाद भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची जहां देवानंद के घर पास बाड़ी में रोलर लोहे का चक्का दो भागों में, डोजर सायलेंसर, टंकी पुराना, लोहे का छोटा बड़ा प्लेट 50 नग कुल कबाड़ वजन करीब 4 टन कीमत 2 लाख 80 हजार रूपये का पाया गया। उक्त सामग्री के खरीद-बिक्री संबंधी दस्तावेज की मांग करने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया जो चोरी का होने के पूर्ण संदेह पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही कर 4 टन कबाड़ व एक पिकअप वाहन जप्त कर आरोपी देवानंद सोनी पिता सुरेन्द्र सोनी उम्र 20 वर्ष, सुरेन्द्र सोनी पिता सुखदेव सोनी उम्र 50 वर्ष निवासी इंदिरा कालोनी, डुगडुगीयापारा, थाना भटगांव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने लोहे के सामान को चोरी करना एवं बिक्री करने के लिए रखना बताया। मामले 1 अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।वही आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा छोटे कबाड़ चोरों को पकड़ कर खानापूर्ति की जा रही है जबकि अभी भी क्षेत्र में सक्रिय कई बड़े कबाड़ चोर हैं जो इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कबाड़ चोरी करने के लिए जाने जाते हैं। लगातार कबाड़ चोरी करते हुए भी ये कबाड़ चोर अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। बुधवार को अखबार द्वारा प्रमुखता से इस विषय को प्रकाशित किया गया था जिसके बाद आज भटगांव पुलिस हरकत में आते हुए छोटे मोटे कार्यवाही कर के खानापूर्ति कर बड़ी मछलियों से लोगों का ध्यान भटकाते नजर आ रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *