सीजीपीएससी 2021 के परिणाम में अनियमितता को लेकर आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
सीजीपीएससी 2021 के परिणाम में अनियमितता को लेकर आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश कमेटी के आह्वान पर प्रदेश भर में सीजीपीएससी 2021के परिणाम में अनियमितता को लेकर सभी जिला मुख्यालयों में आम आदमी पार्टी के द्वारा आज दिनाँक 19/05/2023 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर सूरजपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
*कांग्रेस-बीजेपी अपना रही हैं गैर जिम्मेदाराना रवैया* कांग्रेस-बीजेपी बंद करे राजनीति, दोनों सरकारों के समय हुई अनियमितताओं की हो जांच:
कांग्रेस-बीजेपी अपना रही हैं गैर जिम्मेदाराना रवैया,एक-दूसरे पर आरोप लगाकर बचना चाह रही है।
दोनों पार्टियां मार रहीं गरीब और किसान के बच्चों का हक, रसूखदारों के बच्चों का बना रही कैरियर:
कांग्रेस और बीजेपी के नेता सीजीपीएसी को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी के शासन काल 2018 में हुए सीजीपीएसी चयन परीक्षा की सूची जारी करके अनियमितता का आरोप लगा रही है। अगर आप यह मानते हैं कि रमन सरकार में अनियमितताएं हुईं हैं और कांग्रेस के नेताओं को इसकी जानकारी है तो उसकी भी जांच कराई जाए। क्योंकि वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है।
अगर नतीजों में नहीं हुई कोई गड़बड़ी और अनियमितताएं तो भूपेश सरकार क्यों नहीं करा रही जांच:- अंजय जैन जिला कोषाध्यक्ष आम आदमी पार्टी ज्ञापन देने के दौरान जिला सचिव रवि जायसवाल, अजय जैन जिला कोषाध्यक्ष, पुनीत दुबे ब्लॉक अध्यक्ष भैयाथान , मिनी रामा ब्लॉक अध्यक्ष बिश्रामपुर , सद्दाम अंसारी ब्लॉक अध्यक्ष सूरजपुर , रमेश तिवारी मंडल अध्यक्ष ,राभित साहू मंडल अध्यक्ष, सुनील ठाकुर मंडल अध्यक्ष, उपस्थित रहे।