आत्मानन्द विद्यालय में लगाया गया प्याऊ, लोगों ने की सराहना
आत्मानन्द विद्यालय में लगाया गया प्याऊ, लोगों ने की सराहना
मो0 सुल्तान सूरजपुर
दतिमा मोड़- भैयाथान विकासखण्ड के स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय बतरा में शाला परिवार के सौजन्य से निशुल्क प्याऊ जल का उद्घाटन किया गया। तपश्चात रुचि कुशवाहा, मधुमिता,नम्रता, सीता,अंजू, आंचल,दुर्गा,सीमा,प्रियंका, चित्रलेखा के प्रयास से बतरा हॉट बाजार में ग्रामीणों को गुड़ एवं शीतल जल प्रदान किया गया। जिसकी सराहना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने की तथा उत्कृष्ट कार्य करने पर गाइड को शुभकामनाएं प्रदान की गई।
इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद के शाला प्रबंधन अध्यक्ष गया प्रसाद राजवाड़े ने बताया कि तपिश,धूप और गर्म मौसम में जल ही जीवन रक्षक है। इस दृष्टिकोण से प्याऊ का उद्घाटन कर राहत देने का नेक कार्य है। प्राचार्य गोवर्धन सिंह ने कहा कि हम जनकल्याणकारी कार्य करने में सफल है। आज के परिवेश में किसी के पास इतना समय कहाँ है जो समाज और जनहित की बात सोच सकता है। ऐसे कार्य करके आत्मसंतुष्टि मिलती है। इस मौसम में बच्चों को पेय जल के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।
इस दौरान आरती पांडेय, सरदेन्दु कुमार शुक्ला, बिहारी लाल जायसवाल, चन्दर सिंह मरकाम, आनंद सिंह मार्को, टेकचंद उपस्थित रहे।