गौ सेवा के कार्य में समर्पित गौ सेवक …पुष्पेंद्र अग्रहरि
गौ सेवा के कार्य में समर्पित गौ सेवक …पुष्पेंद्र अग्रहरि
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर:-नगर के गौ सेवक पुष्पेंद्र अग्रहरि गौ सेवक के रूप में शहर के चौक चौराहों पर गर्मीयों के इस तपती धूप में गौवंश को पानी हरा चारा देकर सेवा करते नजर आये पुष्पेंद्र अग्रहरी अपने साथियों के साथ मिलकर गौ रक्षा करने संकल्पित होकर लगातार कार्य कर रहे है । अपनी टीम के साथ रात्रिकालीन गौ सेवा का कार्य भी कर रहे है। जहां गौ माता के गर्मी को ध्यान में रखते हुए पोषण आहार स्वरूप हरी सब्जी खिला ,पानी पिलाने का कार्य और घायल या बीमार गोवंश को मेडिकल ट्रीटमेंट देकर गौ सेवा कर रहे है । साथ में युवा टीम सेवाएं करने में लगी हुई है जिसमें विशेष रूप से
प्रदीप राजवाड़े पिंटू राहुल थंकन् आरुष आदि का विशेष योगदान है।