भैयाथान विकासखंड शिक्षा अधिकारी के ऊपर शिक्षिका ने मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
भैयाथान विकासखंड शिक्षा अधिकारी के ऊपर शिक्षिका ने मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
विकासखंड शिक्षा अधिकारी भैयाथान के ऊपर छिकरापारा में पदस्थ शिक्षिका ने मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। वही विगत 3 माह का वेतन न देने की बात शिक्षिका ने कही है।
गौरतलब है कि माह अक्टूबर में शिक्षकों का पदोन्नति शासन द्वारा किया गया था जिसमें छिकरापारा में पदस्थ शिक्षक कुसुम यादव को पदोन्नति कर खुटरापारा प्राथमिक शाला में पदस्थ किया गया। चुकी एकल शिक्षक होने के कारण प्राथमिक शाला छिकरापारा में पद रिक्त होने के कारण श्रीमती यादव द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के पास पदोन्नति के पश्चात पदांकिन्त शाला से आंशिक संशोधन के लिए आवेदन दिया गया लेकिन विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और ना ही आवेदन का निराकरण किया जबकि विभाग से जुड़े सूत्र बताते हैं कि अगर इस स्कूल से पदोन्नति हो रहा है और उसी स्कूल में जगह रिक्त है तो प्राथमिकता में उसी स्कूल में ही पदोन्नति का लाभ दिया जाए नहीं देने पर लोक शिक्षा संचनालय के विरुद्ध बताया जाता है।
बीईओ ने एक माह का वेतन देकर शिक्षिका का रोका वेतन
वर्तमान बीईओ फुलसाय मरावी के द्वारा विगत 4 माह से प्रधान पाठक कुसुम यादव का वेतन रोक दिया गया है जबकि यह बताना लाजमी होगा कि नि वर्तमान बीईओ के द्वारा पूर्व में प्रधान पाठक का वेतन दिया गया था लेकिन वर्तमान बीईओ के द्वारा आखिरकार प्रधान पाठक का वेतन क्यों रोक दिया गया यह समझ से परे है जबकि आज तक छिकरापारा स्कूल में किसी भी प्रधान पाठक का पदस्थापना नहीं किया गया है, शिक्षिका ने जब वेतन रोकने की जानकारी चाही तो बीईओ के द्वारा कार्यालय से उसे भगा दिया गया और आवेदन भी नहीं लिया गया।
*बयान*
इस सम्बंध में जिला शिक्षा अधिकारी ललित पटेल ने कहा कि इस मामले में जांच करने के बाद दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।