एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के तहत् जिला अस्पताल में मनाया गया विश्व रक्तचाप दिवस
एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के तहत् जिला अस्पताल में मनाया गया विश्व रक्तचाप दिवस
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/17 मई 2023/ कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर डॉ. आर.एस. सिंह तथा वरिष्ठ सह अस्पताल अधीक्षक डी. के एन एप के मार्गदर्शन में 17 मई 2023 को जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में विश्व रक्तचाप दिवस का आयोजन किया गया। वरिष्ठ विशेषज्ञ सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. के. एल. के द्वारा लोगों को उच्च रक्तचाप के विषय में जानकारी प्रदान की गया तथा उनके द्वारा लोगों को बताया गया कि दैनिक दिनचर्या एवं खान पान में विशेष देखभाल करने जरूरत है, लोगों को नषापान से दूर रहने तथा नमक का सेवन कम करने की सलाह दी गयी। नोडल अधिकारी डॉ. दीपक जायसवाल के द्वारा उच्चरक्त चाप के बारे में जानकारी देते हुए उसके जटीलता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की साथ ही लोगों को उच्च रक्त चाप के कारण हृदयघात, लकवा एवं किडनी जैसे गंभीर बीमारी हो सकती है। उनके द्वारा बताया गया जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में 30 वर्ष से अधिक उम्र के महिला एवं पुरूष कभी भी स्वास्थ्य संस्था में उपस्थित होकर बी.पी. शुगर एवं कैंसर की जाच निःशुल्क करा सकते हैं। जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में एनपी-एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत विश्व रक्ता दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक गनपत कुमार नायक, डॉ. जयंत दास, अस्पताल सलाहकार निलेश गुप्ता, जिला मलेरिया सलाहकार विवेक सदन नाविक, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाईजर सी.के. महेश्वरी तथा अस्पताल के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा मरीज के परीजन उपस्थित थे।