December 23, 2024

पटवारी संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

पटवारी संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर-राजधानी सहित प्रदेशभर में राजस्व संबंधी कार्य संपादित नही हो पा रहे हैं, क्योंकी पटवारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इस दौरान तहसील स्तर और अनुविभागीय स्तर पर सभी पटवारी प्रदर्शन कर रहे हैं। पटवारी संघ के आंदोलन का 3 दिन हो चुका है।इनकी प्रमुख मांगों में वेतन बढ़ोतरी, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, संसाधन एवं भत्ता, स्टेशनरी भत्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसकी वजह से राजधानी सहित प्रदेशभर में राजस्व संबंधी कार्य नहीं हो पाएंगे। जिसमें प्रमुख रूप से नामांतरण, फौती, बंटवारा, त्रुटि सुधार, रिकार्ड दुरुस्तीकरण, नक्शा बटांकन आदि शामिल है।

राजस्व पटवारी संघ की प्रमुख मांगे

– वेतन बढ़ोतरी

– वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति

– संसाधन एवं भत्ता

– स्टेशनरी भत्ता

– अन्य हल्के में अतिरिक्त प्रभार का भत्ता

– पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक करने

– मुख्यालय निवस की बाध्यता की समाप्ति

– बिना विभागीय जांच एफआइआर दर्ज न हो

मांगों को लेकर लगातार करते आ रहे हैं प्रदर्शन

राजस्व पटवारी संघ पिछले कुछ महीनों से लगातार प्रदर्शन करता आ रहा है। इससे पूर्व 24 अप्रैल को पटवारी संघ द्वारा एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल की गई थी। जिसके बाद 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी थी। ऐसे में मांगों पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने की वजह से पटवारी हड़ताल पर चले गए हैं।
सूरजपुर पटवारी संघ के अध्यक्ष राजेश साहू ने बताया:-
2020 में भी शासन की ओर से मांगें पूरी करने का आवश्वासन दिया था, लेकिन अब तक मांगें पूरी नहीं हुई हैं। इसे लेकर हमने सांकेतिक प्रदर्शन भी किया था, फिर भी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है। अब हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल में प्रमुख रूप से राजेश साहू जिलाध्यक्ष, शटकोण प्रताप सिंह,अरुण कुमार जायसवाल सचिव तहसील सूरजपुर,मोहम्मद रिजवान अली अध्यक्ष तहसील सूरजपुर,विकी आनंद,गीता सिंह,रेणुका कश्यप, देवलोन टोप्पो , तहसील अध्यक्ष भैयाथान, आदि समस्त पटवारी संघ के सदस्य शामिल हुए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *