बिग-ब्रेकिंग-लापता युवक की पेड़ पर लटकी मिली लाश, परिवार ने जताई हत्या की आशंका,
बिग-ब्रेकिंग-लापता युवक की पेड़ पर लटकी मिली लाश, परिवार ने जताई हत्या की आशंका,
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले केतका जंगल में घने जंगल के बीच महुवा के पेड़ पर लगभग 17-18 वर्षीय युवक का शव गमछे के सहारे पेड़ से लटका पाया गया है। उसकी पहचान ग्राम लाची के धीरेंद्र कुमार आत्मज रामकुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया मृतक किसी लड़की को पहुंचाने सोमवार को केतका गया था लेकिन वापस नहीं लौटा आज बुधवार को केतका के जंगल में लाश की सूचना मिलने के बाद परिजन पहुंचे जिसके बाद पुलिस को सूचना दे दी गई है परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है एवं पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की गई है मृतक के द्वारा खुदकुशी की गई है या हत्या की गई है जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आ पाएगा।