अतिक्रमण हटाने को लेकर दो पक्ष भिड़े जमकर चले लाठी-डंडे।
अतिक्रमण हटाने को लेकर दो पक्ष भिड़े जमकर चले लाठी-डंडे।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर नगर से लगे ग्राम तिलसिवा मे मंगलवार को जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों अतिक्रमणकारीयों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और लाठी-डंडे चले जिससे कुछ लोग घायल भी हुए गांव में घंटों तनाव की स्थिति बनी रही।
ग्रामीणों का क्या है कहना:-
ग्रामीण महिलाओं का कहना है गौठान के लिए प्रस्तावित भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कीया गया है जिस को हटाने के लिए ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत की गई है। अतिक्रमण हटाने प्रशासन की टीम पहुंची थी लेकिन अतिक्रमण नहीं हट पाया अतिक्रमणकारियों द्वारा ग्रामीण महिलाओं के ऊपर हमला किया गया जिससे कई लोगों को चोट पहुंची है।
अतिक्रमणकारियों का पक्ष
वही कब्जाधारी महिलाओं ने कहा हम काफी समय से घर बनाकर उस जगह पर रह रहे हैं हमारा कोई भी दूसरा रहने का ठिकाना नहीं है प्रशासन के द्वारा हमको किसी आश्रम में भेजे जाने की बात कही जा रही थी जहां हम जाना नहीं चाहते हैं प्रशासन की टीम आज पहुंची तभी गांव के लोगों ने हम पर हमला कर दिया और घर में घुस गए और हमारे साथ मारपीट की गई।
प्रशासन का पक्ष
तहसीलदार वर्षा बंसल ने कहा अतिक्रमणकारियों को खाली करने के लिए समय दिया गया था और अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की टीम जब पहुंची इसी वक्त ग्रामीणों और अतिक्रमणकारियों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसके कारण अतिक्रमण नहीं हटा पाए।
विवाद के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे के विरुद्ध मारपीट की शिकायत लेकर कोतवाली सूरजपुर पहुंचे। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी।