December 23, 2024

खबर का असर……ग्राम पंचायत में नियमों को ताक पर रख कर बनाए जा रहे तटबंध तोड़ कर कराया जायेगा नए सिरे से निर्माण – सीईओ ओड़गी।

खबर का असर……

ग्राम पंचायत में नियमों को ताक पर रख कर बनाए जा रहे तटबंध तोड़ कर कराया जायेगा नए सिरे से निर्माण – सीईओ ओड़गी।

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सुरजपुर/:– जिले के जनपद पंचायत ओड़गी के ग्राम पंचायत रेसारा में तटबंध निर्माण में खुलेआम की जा रही थी भ्रष्टाचार जहां अखबार में इस विषय को संज्ञान में लेते हुए प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित किया गया था जिसके बाद जनपद पंचायत ओड़गी हरकत में आई और जनपद पंचायत सीईओ रणवीर साय के द्वारा जांच कमेटी गठन कर जांच के लिए संबंधित स्थान पर भेजा गया जहां कमेटी के द्वारा निर्माण हो रहे तटबंध का बारीकी से जांच किया गया और जांच रिपोर्ट संबंधित जनपद पंचायत ओड़गी सीईओ को प्रस्तुत किया जिसका आज पुनः अखबार के द्वारा इस विषय को जानने का प्रयास किया गया जिस पर जनपद पंचायत सीईओ रणवीर साय के द्वारा बताया गया कि निर्माण किया जा रहा तटबंध में कई खामियां हैं निर्माण कार्य सही से नहीं कराया जा रहा था जिसको तोड़ कर दोबारा निर्माण कराया जायेगा इस संबंध में संबंधित पंचायत को कल तक संभवतः नोटिस जारी कर दिया जायेगा।

निम्न स्तर का कराया जा रहा था निर्माण कार्य
निम्न स्तर की निर्माण की जानकारी मिलने पर अखबार द्वारा निर्माण स्थल पर पहुंच कर देखा गया था जहा निर्माण स्थल में किसी भी प्रकार की नियमावली का ध्यान नहीं दिया जा रहा है और ठेकेदार और ग्राम पंचायत एजेंसी के द्वारा मिलीभगत कर मनमौजी करते हुए निर्माण कराया जा रहा था जहां न्यू में ही सावधानी नहीं बरती जा रही थी जिसमें सिर्फ बड़े-बड़े गिट्टी डाले जा रहे थे गिट्टी में सीमेंट और बालू की मात्रा बिल्कुल नहीं थी कुछ मोटाई गिट्टी बिछाने के बाद ऊपर नाम मात्र का बालू और सीमेंट डाला जा रहा था उसमें भी कंजूसी किया जा रहा था जहां पानी भी अच्छे से नहीं डाला जा रहा था जो मटेरियल गिला भी नहीं हो पा रहा था आखिर यह बनने वाला तटबंध कितने दिनों तक चलेगा जहां सिर्फ भ्रष्टाचार को ही निर्माण कार्य में दिखाया जा रहा था

इंजीनियर के द्वारा बताया गया था कि मेरी लिखित शिकायत के बाद भी नहीं सुनी जा रही है बात

मीडिया के द्वारा जब संबंधित इंजीनियर रजनीश पटेल से फोन के माध्यम से बात की गई थी और इस विषय पर संज्ञान लिया गया था तो इंजीनियर के द्वारा बताया गया था कि मैं निर्माण स्थल पर कई बार जा चुका हूं वहां का निरीक्षण भी किया हूं और संबंधित उच्च अधिकारियों को इससे अवगत भी कराया हूं यहां तक मेरे द्वारा लिखित शिकायत भी उच्च अधिकारियों को किया गया है फिर भी कार्य नहीं रुक पा रहा है इस विषय पर जनपद पंचायत सीईओ, एसडीओ को संज्ञान लेना चाहिए लेकिन नहीं लिया जा रहा है।

सरपंच और ठेकेदार नहीं सुनते हमारी बात रोजगार सचिव उर्मिला

ग्राम पंचायत के रोजगार सचिव उर्मिला से जब इस विषय पर मीडिया के द्वारा बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मैं जब निर्माण स्थल पर जाती हूं उनसे कुछ कहती हूं तो हमारी बात ही नहीं सुनते लड़ाई झगड़ा करने लगते हैं उन लोगों के द्वारा निर्माण कार्य में ना तो अच्छे से सीमेंट डाला जा रहा है ना तो बालू डाला जा रहा है और ना ही अन्य सामानों का सही तरीके से उपयोग हो रहा है उनके द्वारा सबसे अधिक वह भी न्यू में सिर्फ गिट्टी डाली जा रही है और रात भी लगाया जा रहा है तो बहुत दूर दूर तक लगाया जा रहा है जो कि सही नहीं है इसकी शिकायत मेरे के द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों से की गई है लेकिन कोई सुनता ही नहीं तो मैं क्या कर सकती हूं यहां तक की मेरी जानकारी में ना होते हुए भी मास्टर रोल भरकर पास करा लिया जाता है ग्राम पंचायत में ना तो मेरी बात ग्राम पंचायत का सरपंच सुनता है और ना ही ठेकेदार तो मैं क्या कर सकती हूं।

तटबंध मानक रूप में नहीं की जा रही है निर्माण………..जिसे तोड़कर पुनः निर्माण कराया जाएगा

इस संबंध में आज पुनः मीडिया के द्वारा निर्माण तटबंध के संबंध में संज्ञान लिया गया तो जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य सही नहीं हो रहा है जो कि निम्न स्तर का है उसकी जांच रिपोर्ट मंगाई गई है निर्माण हुए तटबंध को तोड़कर पुनर्निर्माण करवाया जाएगा और संभवत कल उसकी नोटिस जारी कर दी जाएगी।

:— रणवीर साय, सीईओ जनपद पंचायत ओडगी, जिला सुरजपुर छत्तीसगढ़

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *