December 23, 2024

खेल परिसर से मोटर सायकल चोरी करने वाले 2 आरोपियों को थाना भटगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार।

खेल परिसर से मोटर सायकल चोरी करने वाले 2 आरोपियों को थाना भटगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार।

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर। दिनांक 30.01.23 को शक्तिनगर जरही निवासी आशुतोष पाण्डेय खेल परिसर जरही में क्रिकेट मैच देखने मोटर सायकल से गया था जहां मोटर सायकल खड़ा कर मैच देखने चला गया वापस आया तो देखा कि मोटर सायकल वहां नहीं थी, कोई अज्ञात चोर मोटर सायकल चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने मोटर सायकल चोर की पतासाजी कर पकड़ने के निर्देश थाना प्रभारी भटगांव को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना भटगांव की पुलिस चोर की पतासाजी में लगी थी इसी बीच बीते दिन मुखबीर से सूचना मिली कि चोरी की मोटर सायकल में आकाश सारथी घुम रहा है। सूचना पर संदेही आकाश सारथी को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने साथी विक्रांता उर्फ विक्की सिंह के साथ मिलकर मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। जिसके बाद विक्रांता उर्फ विक्की को भी पकड़ा गया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी की मोटर सायकल कीमत 70 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी आकाश सारथी पिता ईश्वर प्रसाद सारथी उम्र 25 वर्ष निवासी इंदिरा कालोनी, थाना भटगांव व विक्रांता सिंह उर्फ विक्की पिता रामप्रवेश सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी जरही, थाना भटगांव को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव राजेन्द्र साहू, एसआई सी.पी.तिवारी, बीएम गुप्ता, प्रधान आरक्षक पूरनचंद राजवाड़े, आरक्षक मनोज जायसवाल, नौशाद अहमद, प्रकाश साहू, संतोष जायसवाल, विनोद सिंह, शैलेश राजवाड़े, शंकर सिंह व वाहिद हुसैन सक्रिय रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *