आदिवासी विभाग में सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित
आदिवासी विभाग में सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/15 मई 2023/ कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास इंद्रावती भवन नया रायपुर अटल नगर 900 के पत्र क्रमांक 2023/1096 नया रायपुर अटल नगर 08 मई 2023 के द्वारा कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती द्वारा किये जाने हेतु सूरजपुर जिले के निर्धारित योग्यता रखने वाले योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) जिला सूरजपुर के पते पर 30 मई 2023 तक सायं 5.00 बजे तक आमंत्रित किया जाना है, निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर किसी भी स्थिति में विचार नहीं किया जायेगा। रिक्तियों संख्या इस प्रकार है पदनाम सहायक ग्रेड 03 के 02 पद, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के 02 पद, वाहन चालक के 02, भृत्य नियमित के 07 पद है। नियुक्ति हेतु पदों की श्रेणी, वेतनमान, अर्हता आवेदन पत्र का प्रारूप एवं अन्य नियम व शर्ते जिले के वेबसाइट http:/surajpur.gov.in में अवलोकन किया जा सकता है। उपरोक्त सभी नियुक्ति एवं चयन प्रक्रियाएं, माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के एस.एल.पी.(सी.) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अधीन होगी।