बेटी अवनीत कौर ने 12वी सीबीएसई के परीक्षा में 96.2 प्रतिशत अंक लाकर भटगांव का बढ़ाया मान
बेटी अवनीत कौर ने 12वी सीबीएसई के परीक्षा में 96.2 प्रतिशत अंक लाकर भटगांव का बढ़ाया मान
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/:– जिले मेंं 12वी सीबीएसई परीक्षा के परिणाम के साथ ही डीएवी स्कूल की छात्रा अवनीत कौर की चर्चा चारों ओर होने लगी। एसईसीएल कोलफील्ड लिमिटेड के भटगांव के आवासीय परिसर भटगांव की रहने वाली अवनीत कौर डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा है वही विद्यालय की छात्रा अवनीत कौर पिता रविंद्र सिंह मां कुलमीत कौर है।
बता दे कि डीएवी स्कूल भटगांव की छात्रा अवनीत कौर /पिता रविंद्र कौर कक्षा 12वीं में कॉमर्स सब्जेक्ट से 96.2% अंक अर्जित कर मां बाप के नाम के साथ साथ पूरे भटगांव क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वही छात्रा अवनीत कौर ने मिली सफलता का पूरा श्रेय अपने माता पिता को देते हुए कहा कि माता पिता के कुशल नेतृत्व में रहकर तथा सही मार्गदर्शन में अच्छी शिक्षा मिलने के कारण ही मुझे स्कूल में 96.2% अंक प्राप्त हो पाया है वहीं अवनीत कौर को अच्छी सफलता और पूरे भटगांव क्षेत्र का मान बढ़ाने के साथ साथ माता पिता का नाम रोशन करने के लिए बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।