वन परिक्षेत्र प्रतापपुर में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर।
वन परिक्षेत्र प्रतापपुर में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
प्रतापपुर / सुरजपुर जिले के वन परिक्षेत्र प्रतापपुर में शनिवार को अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। बताया जा रहा है कि, अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने पहले नोटिस थमा कर कुछ दिनों की मोहलत दी थी। लेकिन जब अतिक्रमण नहीं हटा तो वन, और पुलिस विभाग की टीम ने बुलडोजर चला कर मकान को तोड़ दिया। मामला वन परिक्षेत्र परतापुर के धरमपुर सर्किल ग्राम मानपुर का है मामला
वन और पुलिस विभाग की टीम ने कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक , वन परीक्षेत्र प्रतापपुर के सर्किल धरमपुर के मानपुर गाँव के रहने वाले सनकेशवर आ. नान साय व विपना आ.चंद्रदीप ने वन भूमि में कुछ दिनों पहले ही कब्जा कर मकान बना दिया था। मामले की लगातार शिकायत भी हो रही थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। इसके बाद वन अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया था। कार्रवाई करने के पहले अतिक्रामक को बार-बार वन भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए समझाइश दी जा रही थी।
1 घंटे के अंदर ही पूरा मकान तोडा दिया गया।
अतिक्रमणकारी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 80 ‘‘अ’’ के तहत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण भूमि से बेदखली आदेश जारी किया गया एवं अतिक्रमणकारी को 24 घंटे के अंदर वन भूमि से समस्त अतिक्रमण खाली करने हेतु आदेशित किया गया था। लेकिन प्रशासन के नोटिस को नजरअंदाज किया जा रहा था। निर्धारित समय पर अतिक्रमण नहीं हटने से प्रशासन ने खुद पहुंच कार्रवाई की है।
लगातार होगी कार्यवाही संजय यादव
इस संबंध में सूरजपुर वन मंडल अधिकारी संजय यादव ने बताया कि वन विभाग की कार्यवाही से अवैध अतिक्रमण करने वालों में डर का माहौल होगा इस तरह से अवैध अतिक्रमण करने वालों के ऊपर हम नजर बनाए हुए हैं और कार्यवाही करते रहेंगे।