घर का ताला तोड़कर गैस सिलेण्डर चोरी करने वाले आरोपी को थाना जयनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
घर का ताला तोड़कर गैस सिलेण्डर चोरी करने वाले आरोपी को थाना जयनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर। दिनांक 14.05.23 को ग्राम अजबनगर निवासी बसंत सिंह ने थाना जयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 मई के दोपहर में पल्सर मोटर सायकल के चालक द्वारा उसके एवं उसके पड़ोसी के घर का ताला तोड़कर घर में रखे गैस सिलेडर को चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर धारा 454, 380 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना जयनगर पुलिस चोर की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर संदेही सुरेश किर्तनिया को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने गैस सिलेण्डरों को चोरी करना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर एचपी एवं इण्डेन कंपनी का 2 नग गैस सिलेण्डर कीमत करीब 8 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी सुरेश किर्तनिया पिता कुश किर्तनिया उम्र 21 वर्ष निवासी डिगमा भगवानपुर, नेहरूनगर थाना गांधीनगर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एएसआई राकेश यादव, प्रधान आरक्षक मुकेश्वर वर्मा, आरक्षक कैलाश यादव व आरक्षक नीरज झा सक्रिय रहे।