December 23, 2024

तेदूपता संग्रहण के खिलाफ फारेस्ट आफिस का धेराव को लेकर छतरंग (चादनी) मे जन चौपाल का किया आयोजन

तेदूपता संग्रहण के खिलाफ फारेस्ट आफिस का धेराव को लेकर छतरंग (चादनी) मे जन चौपाल का किया आयोजन

मो0 सुलतान सूरजपुर

सुरजपुर/:– दिनांक 19/5/2023 को समय 2 बजे छग की कांग्रेस सरकार के तेदूपता संग्रहण के खिलाफ फारेस्ट रेंजर आफीस का घेराव एवं तालाबंदी को लेकर सत्यनारायण सिंह प्रदेश महामंत्री अजजा मोर्चा के नेतृत्व में छतरंग बड़वार मे जन चौपाल का आयोजन किया गया।

वक्ता गिरिश गुप्ता, मारतंड साहू, राजेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस के भ्रष्टाचार एवं भ्रष्ट नीतियों को जमकर कोशा तथा आने वाले विधान सभा चुनाव में भाजपा को बोट देकर विजय बनाने का अपील किया।

जन चौपाल में लोगों से चर्चा करते हुए सत्यनारायण सिंह ने तेंदूपत्ता नीति पर आंदोलन के विषय पर बिंदु वार चर्चा करते हुए बताया की तेंदूपत्ता खरीदी दिवस 10 दिन तक किया जावे वर्तमान में प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा तेन्दुपत्ता की खरीदी मात्र 1 से 3 दीन तक कि जाती हैं जबकि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में 7 से 10 दिन तक खरीदी होती थी।

पुर्ववर्ती भाजपा सरकार की भांति तेन्दुपत्ता बोनस प्रदान किया जावे तथा पिछले 4 वर्षो का अप्राप्त बोनस भी दिया जावे। वर्तमान मैं कांग्रेस सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 4000 प्रति मानक बोरा की दर से तेन्दुपत्ता खरीदी की जा रही हैं परंतु तेन्दुपत्ता का कोई बोनस प्रदान नही किया जा रहा हैं जबकि पूर्वव्रती भाजपा सरकार में 2500 मानक बोरा से खरीदी कि जाती थी परंतु तेन्दुपत्ता की क्वालिटी के आधार पर 2000 से लेकर 13000 तक प्रति मानक बोरा बोनस प्रदान किया जाता था

तेंदूपत्ता संग्रहको को जीवन बीमा,चरणपादुका और साड़ी तथा संग्राहक परिवार के पढ़ाई करने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति जैसी सविधाए पूर्व की भांति प्रदान किया जावे। कोरोना काल मे कांग्रेस सरकार द्वारा तेन्दुपत्ता संग्राहको की बीमा राशि जमा ना करने के कारण सैकड़ो संग्राहक परिवार में सदस्य की मृत्यु होने पर उन्हें बीमा राशि नहीं मिल पाया

कांग्रेस ने 2018 के अपने जन घोषणा पत्र में तेन्दुपत्ता प्रबंधको को तृतीय वर्ग कर्मचारी का दर्जा देने की घोषणा किया था| अपने घोषणा के अनुरूप तेंदूपत्ता प्रबंधको को को तत्काल तृतीय वर्ग कर्मचारी घोषित किया जाए। 5 तेन्दुपत्ता के फडमुशियो को भी कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में 12000 वार्षिक मानदेय देने की घोषणा किया था| अपने घोषणा अनुसार फडमुशियो को 12000 वार्षिक मानदेय तत्काल प्रदान करना चालू करे|। जन चौपाल के बाद समस्त नेतागण डिजे बजाते हुए घर घर जनसम्पर्क किया ओर केन्द्र सरकार की योजनाओं का बखान किया । ओर अघिक से अधिक संख्या में बिहारपुर रेजर आफिस का धेराव ताला बंदी में उपस्थित होने का आग्रह किया।

इस जन चौपाल मे मुख्य रूप से गिरिश गुप्ता पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सूरजपुर, मारतंड साहू, राजेश तिवारी मंडल अध्यक्ष, प्रवीण गुर्जर, फिरोज खान, बिनोद कुमार, मुकदेव, बृजेश सिंह , ईश्वर, देवदाल, हनुक लाल, अन्य लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *