आशीर्वाद स्वरुप कवि सम्मेलन बन गया इतिहास ग्राम मटियाडीह खरोरा में इंजीनियर सुरेश कुमार निर्मला बंजारे जी के 18वीं शादी सालगिरह के उपलक्ष में भव्य कवि सम्मेलन हुआ संपन्न !
*ग्राम मटियाडीह खरोरा में इंजीनियर सुरेश कुमार निर्मला बंजारे जी के 18वीं शादी सालगिरह के उपलक्ष में भव्य कवि सम्मेलन हुआ संपन्न !
आशीर्वाद स्वरुप कवि सम्मेलन बन गया इतिहास
शुभम वीडियो वर्ल्ड के बैनर तले आयोजित शुभम वीडियो वर्ल्ड के संस्थापक इंजीनियर श्री सुरेश बंजारे जी के 18 वीं वैवाहिक वर्षगांठ के शुभ अवसर पर दिनांक 10 मई 2023 को गृह ग्राम – मटियाडीह (गनियारी) थाना खरोरा जिला रायपुर में आशीर्वाद स्वरुप भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें श्री सुरेश बंजारे व पत्नी श्रीमती निर्मला बंजारे जी के साथ उनके पूरे परिवार के खुशहाली के लिए दूर-दूर से पधारे सभी साहित्यकारों ने विशेष आशीर्वाद व शुभकामनाएं प्रदान किए I विदित हो कि इंजीनियर श्री सुरेश बंजारे जी विद्युत विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर वर्तमान में बलोदा बाजार में पदस्थ है तथा संयोग वश एक विलक्षण प्रतिभा के धनी भी हैं- आप स्वयं गीतकार, गायक ,कवि व एक अभिनेता भी हैं तथा कईयों ३६ गढ़ी एलबम काम भी किये हैं ,जिनके गीत व कविता को शुभम वीडियो वर्ल्ड के माध्यम से देखे और सुने जा सकते हैं I
यहां एक बात विशेष रूप से बताना उचित होगा कि ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ है I नाचा आर्केस्ट्रा तो बहुत देखे हैं परंतु इस तरह से कवि सम्मेलन का रसपान जीवन में पहली बार साक्षात हमारे ग्राम में देखने को मिला, वह भी वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष में , जोकि अपने आप में स्वर्णिम इतिहास बन गया है I समस्त ग्राम वासियों ने साहित्यकारों के द्वारा दिए गए समस्त सार्थक संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करने हेतु उत्साहित व कृतसंकल्पित दिखे I
……..
आशिर्वाद समारोह सह कवि सम्मेलन में पधारे सभी साहित्यकारों ने समाज व देश हित ….
ब्रेकिंग न्यूज़/ खरोरा अंचल के समीप गनियारी के पास लगे एक छोटे से गांव मटियाडीह खरोरा में बिजली विभाग में कार्यरत सहायक अभियंता इंजीनियर श्री सुरेश कुमार निर्मला बंजारे जी के 18वीं शादी सालगिरह दिनाक 10/05/2023 को था जिसके उपलक्ष में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया था ! जिसमें प्रदेश भर से साहित्यकार , कविगण, गायक कलाकार,लेखक पहुंचे थे के द्वारा,वीर रस,भक्ति रस, हास्य कव्य पाठन परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी एवम् मां सरस्वती पूजा अर्चना के पश्चात उद्बोधन के साथ प्रारभ किया गया ! जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में हमारे नगर पंचायत खरोरा के अध्यक्ष अनिल सोनी जी के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कलाकार एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकरी श्री प्रीतलाल कुर्रे, सेवक सारंग साधु राम अनंत खेमचंद कुर्रे धर्मेंद्र मंडले, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे , मंच का संचालन कवि शिक्षक श्री जुगेशचंद्र दास सर जी के द्वारा संचालित किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश भर के कवि ,श्री जितेन्द्र निर्मलकर जी, ईशवर प्रसाद जोशी जी, हरेन्द्र साहू जी, चंद्रहास सेन जी, सन्तोष धीवर जी, साधु राम अनंत जी, पुष्पराज देवलहरे जी, प्रीत कुर्रे जी, खेमचंद कुर्रे जी, अमन जांगड़े जी, सेवक सारंग जी,व समस्त ग्रामवासियों के द्वारा सम्पन्न हुआ ! जिसमें समस्त जन मानस नागरिकों द्वारा आयोजक इंजिनियर श्री सुरेश कुमार निर्मला बंजारे जी को शादी सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं के साथ साथ ईश्वर से कामना करते हुए आर्शीवाद स्वरूप प्रदान किए !