सेना से 20 साल बाद अपनी सेवा समाप्त कर अपने गृह ग्राम वापस लौटे सूबेदार टोमन लाल सोनकर का पूर्व सैनिक सेवा परिषद् धमतरी के पूर्व सैनिकों द्वारा किया गया…
डाकेश्वर साहू (धमतरी) :- सूबेदार टोमन लाल साल 2004 जनवरी में आर्टिलरी में सर्वेयर के पद पर नियुक्त हुए थे और देश के अलग अलग राज्यो में सैनिक के तौर पर सेवा करते हुए।उनका प्रोमोशन हुआ कल दिनांक 11 मई को सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त होकर टोमन लाल सोनकर अपने गृह ग्राम सारँगपुरी धमतरी पहुँचे जिनका पूर्व सैनिक सेवा परिषद धमतरी के पदाधिकारियों एवं पूर्व सैनिकों द्वारा सम्मान किया गया…
जिसमे जिले के उपाध्यक्ष रामचंद देवांगन, प्रसार मंत्री पीताम्बर नंदेश्वर, सूबेदार मेजर ऑर्डनरी कैप्टन रमेश कुमार साहू , सुरेंद्र कुमार, राजकुमार मंडावी डोमार मंडावी विजेंद्र ध्रुव एवं जिला मानव अधिकार संघ की टीम से इंद्रा कुमार निखिल मिथलेश सिन्हा , हिमांशी सिन्हा गणेश राम सिन्हा, योगेंद्र साहू आदि शामिल रहे। सबने मिलकर सूबेदार टोमन लाल साहू का हार माला एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।