स्वामी आत्मानंद भुवनेश्वरपुर के छात्रों ने मारी बाजी 8 बच्चों ने 90% से अधिक अंक अर्जित की
स्वामी आत्मानंद भुवनेश्वरपुर के छात्रों ने मारी बाजी 8 बच्चों ने 90% से अधिक अंक अर्जित की
मो0 सुलतान सूरजपुर
सुरजपुर/रामानुजनगर – स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम भुवनेश्वरपुर मे कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा, कक्षाओं 10वीं मे अध्यानरत 47 छात्रों मे से पुरे के पुरे छात्र प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुवे हैँ. 47 मे से 8 छात्रों का परिणाम 90% से उपर रहा है। कक्षा 10 वीं मे मिहिर उपाध्यय पिता – विनोद उपाध्याय ने कक्षा मे 96% अंको के साथ विद्यालय के साथ साथ पुरे ब्लॉक और जिले मे स्थापित सभी आत्मानंद विद्यालयों मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है वही प्रियांशु साहू पिता – संजय कुमार साहू ने 93% अंको के साथ विद्यालय व ब्लॉक के साथ पुरे जिले के आत्मानंद विद्यालयों मे दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वही इनके साथ 90 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र शशिकला साहू,सानू साहू,सौम्या दुबे, संस्कृति जायसवाल,निधि साहू,मनीष कुशवाहा रहे है। साथ ही कक्षा 12 वीं मे अध्ययरत 28 छात्रों मे से 26 छात्र प्रथम एवं 2 छात्र द्वितीय श्रेणी मे उत्तीर्ण हुवे हैँ। सूर्याप्रताप साहू पिता – रामप्रताप साहू 89.6% अंको के साथ विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम से पूरा शाला परिवार मे ख़ुशी का माहौल बना हुवा है। संस्था के वर्त्तमान प्राचार्य ने तत्कालीन प्राचार्य प्रेरणा साहू और उनकी पूरी टीम को विद्यालय के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दिया। ज्ञात हो कि ये वही विद्यालय है जिसे लोग सदा ही विवादों मे बनाये रखने कि कोशिश करते हैँ और बार बार प्राचार्य को बदलवाते है जबकि यहाँ का परीक्षा परिणाम कुछ और ही कहानी बयान कर रहा है।लोग इस विद्यालय मे अपनी व्यक्तिगत मनसा पूरी ना होने कि कसर विद्यालय को बदनाम करके निकालना चाहते हैँ जिससे ये विद्यालय हमेशा सुर्खियों मे बनी रहती है, वरना विद्यालय का परीक्षा परिणाम इतना अच्छा कैसे होता। ज्ञात हो कि ओर राज्य ने आत्मानंद के विद्यार्थियों ने अपना एक अलग ही लोहा मनवाया है ठीक उसी प्रकार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम भुवनेश्वरपुर का परीक्षा परिणाम मे शत प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण होकर अपना परचम लहराया है। बच्चों कि इस सफलता से पुरे विद्यालय के साथ क्षेत्र ने ख़ुशी कि लहर दौड़ पड़ी है।मिहिर उपाध्याय से बात करने पर उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने मातापिता के साथ संस्था के तत्कालीन प्राचार्य प्रेरणा साहू और समस्त शिक्षकों को दिया। सूर्यप्रताप साहू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मातापिता के साथ प्राचार्य एवं अपने विषय शिक्षकों को दिया।
विद्यालय का परिणाम वाकई मे बहुत सराहनीय रहा है, तत्कालीन प्राचार्य प्रेरणा साहू और पुरे टीम को बधाई।
नरेश रजवाड़े, उपाध्यक्ष जिला पंचायत सूरजपुर
ये बच्चों के मेहनत का परिणाम है जो उन्हें मिला है, मै तो बस ये जानती हु कि मेहनत इस ख़ामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे और बच्चों ने ये करके दिखाया।
पूर्व प्राचार्या प्रेरणा साहू
स्वामी आत्मानंद स्कूल के पूर्व प्राचार्या प्रेरणा साहू और उनके टीम के मेहनत का प्रतिफल है जो 100% बच्चे प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण हुवे हैँ, मैडम और उनकी पूरी टीम को बधाई।
प्राचार्य वीरेंद्र जायसवाल
निश्चित ही स्वामी आत्मानंद विद्यालय मे पढ़ाई का बहुत अच्छा माहौल रहा है जिसका परिणाम बच्चों को सफलता के रूप मे प्राप्त हुवा है। अभिभावक विनोद उपाध्याय
प्राचार्य मैडम के निर्देशन मे विद्यालय मे पढ़ाई का बहुत अच्छा माहौल मिला और शिक्षकों ने ईमानदारी से मेहनत
करने को प्रेरित किया जिससे हमें सफलता मिली।
सूर्यप्रताप साहू कक्षा 12वीं टॉपर
विद्यालय के केवल कुछ शिक्षकों के कारण ही विद्यालय का माहौल बिगड़ता है वरना प्राचार्य प्रेरणा साहू के नेतृत्व मे विद्यालय का अव्वल परिणाम उनके कुशल मार्गदर्शन को दर्शाता है, बहुत बहुत बधाई पुरे शिक्षक स्टॉफ को।
ऋषि दुबे,अध्यक्ष अभिभावक संघ भुवनेश्वरपुर