पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष के द्वारा क्षेत्र में डोर टू डोर किया जा रहा है जनसंपर्क
पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष के द्वारा क्षेत्र में डोर टू डोर किया जा रहा है जनसंपर्क
मो0 सुल्तान सूरजपुर
दतिमा मोड़- भटगांव विधानसभा के ग्राम पंचायत राई सलेहापारा में पूर्व जिला उपाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश गुप्ता के द्वारा ग्रामीणों, महिलाओं, वरिष्ठजनों, युवाओं को थैला, कैलेंडर, प्रधानमंत्री की तस्वीर भेंट किया गया। केंद्र सरकार की उपलब्धियों को डोर टू डोर जनता तक पहुंचाया जा रहा है। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने केंद सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। गांव-गांव पहुंचकर केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है और आने-वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सरकार बनाने की आह्वान की गई।
इस दौरान फिरोज खान, अनूप जायसवाल, विनय यादव, रामाशंकर पैकरा, केदु पैकरा, कौशल यादव, आदेश पैकरा, सुखलाल पैकरा, केशव पैकरा, नेत सिंह, राजू सिंह, कैलाश सिंह, शोभनाथ यादव सहित काफी संख्या में महिलाएं व युवा उपस्थित रहे।