December 23, 2024

खराब पड़े हैंड पंप के कारण भीषण गर्मी में पेयजल को तरस रहे ग्रामीण।

खराब पड़े हैंड पंप के कारण भीषण गर्मी में पेयजल को तरस रहे ग्रामीण।

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सुरजपुर/:–जिले में इन दिनों भीषण गर्मी प्रारंभ हो गई है उसी स्तर पर क्षेत्र में अब लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है जहां जिले के जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत अघिनापुर में 5 हेड पंप और ग्राम पंचायत केवटली में भी कई हैंड पंप खराब होने से ग्रामीणों को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है जिसकी सुधार के लिए क्षेत्रीय जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह को पत्र के माध्यम से सूचना दिया है।

जनपद में गर्मी की शुरुआत होते ही हैंडपंप तेजी से खराब होने लगे हैं। गांव के विभिन्न मोहल्लों में खराब हैंडपंप लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। विभाग भी खराब हैंडपंप की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। हैंडपंप खराब होने के चलते लोगों को शुद्ध पेयजल न मिल पाने से लोग परेशान नजर आ रहे हैं।

जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत अघिनापुर के उरांवपारा मोहल्ला में 1 हैंड पंप, महादेव पारा मोहल्ला में 2 हैंड पंप और भंडार पारा मोहल्ला में 2 हैंड पंप खराब होने से ग्रामीण क्षेत्र में खराब हैंडपंप की मरम्मत की राह देख रहे हैं। जब गांवों में खराब हैंडपंप की मरम्मत की राह देख रहा है तो हैंडपंप खराब होने से लोगों में पेयजल की समस्या बनी हुई है। ऐसे में जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

लेकिन अब गांव में लगभग आधे दर्जन हैंडपंप खराब पड़े होने के चलते गांव के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जल निगम के अधिकारियों के आंख नहीं खुल रही है। जहां एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है इन दिनों जिसके चलते लोगों को शुद्ध पेयजल की आवश्यकता है लेकिन ग्राम पंचायत में अधिकांश हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं।

हैंडपंप खराब हो जाने से लोगों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा है और लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं गांव में अच्छे मार्ग और पेयजल की समुचित व्यवस्था की उम्मीद सब को होती है लेकिन अघिनापुर क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था पर उपेक्षा का ग्रहण लगा हुआ है कई महीनों से खराब हैंडपंप की मरम्मत तक नहीं कराई जा सकी है।

और वही ग्रामीणों ने बताया कि कई बार प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से हैंडपंप के मरम्मत की मांग की गई है। लेकिन उनकी ओर से इस आर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना कि इस समय भीषण गर्मी होने लगी है। गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल की मांग भी बढ़ गई है। ऐसे में हैंडपंप का खराब होना मुसीबत से कम नहीं है।

जिस समस्या से निपटने के लिए ग्रामीणों ने आज क्षेत्रीय जनपद पंचायत सदस्य अभय प्रताप सिंह को खराब हैंडपंप की मरम्मत के लिए ग्रामीण एकत्रित होकर ज्ञापन सौंपा जिस पर अभय प्रताप सिंह के द्वारा तत्काल सुधार के लिए आश्वासन दिया गया।

*बयान*

मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी हमें प्राप्त हुई इसकी संज्ञान लेकर मैं कल संबंधित लोगों को वहां भेजता हूं और भेजकर हेड पप की मरम्मत करवाता हूं ताकि पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को इसकी समस्या से निराकरण मिल सके।

:– एस.बी.सिंह कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (P.H.E.) सूरजपुर

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *