चोरी से भैंसे की तस्करी कर रहे दो युवक को ग्रामीणों ने धर दबोचा।
चोरी से भैंसे की तस्करी कर रहे दो युवक को ग्रामीणों ने धर दबोचा।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- ग्राम पंचायत सुरता के ग्रामीणों ने चोरी से भैंस की तस्करी कर रहे दो युवाओं को पकड़ लिया उनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग ग्राम पंचायत सराईपारा के हैं, और एक अन्य मिथिलेश नाम का साथी है, वह तिवरागुड़ी का है, जो बाइक लेकर के फराक हो गया दोनो युवकों का कहना है कि ग्राम पंचायत सराई पारा से हम लोग इन भैंसों को लेकर के आ रहे हैं, मिथिलेश ने कहा कि इन भैसों को बेचना है इनको तुम लोग ले चलो मैं तुम लोगों को भैंसों को ले जाने के लिए ₹500 दूंगा ग्रामीणों द्वारा पूछताछ करने के बाद तत्काल ही रामानुजनगर पुलिस थाना को ग्राम पंचायत सुरता के ग्राम वासियों के द्वारा फोन कर सूचना दिया गया सूचना मिलते ही थाना रामानुजनगर पुलिस पहुंचकर चार भैंसा और एक भैंस और पड़वा को अपनी कस्टडी में लिया युवकों से पूछताछ करने पर भैंसों के मालिक का पता चला भैंस के मालिक को फोन करके सूचना दिया गया। एवं उनके मालिक को सौंप दिया गया और उन दोनों युवक को रामानुजनगर थाना में ले जाया गया अब देखना है कि पुलिस प्रशासन उन युवकों के ऊपर किस प्रकार से कार्यवाही करता है।