छः सूत्रीय मांगों को लेकर दिब्यांगो ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
छः सूत्रीय मांगों को लेकर दिब्यांगो ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सुरजपुर/:– जिले के दिब्यांगों ने छः सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से दिव्यांगों ने बताया कि हमने छः सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है जिसमें प्रमुख रूप से दिव्यांग समिति द्वारा पेंशन बढोतरी, खाद्य सामग्री, बीपीएल सर्वे सूची की अनिवार्यता समाप्ति, विवाह प्रोत्साहन राशि दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना की राशि, दिव्यांग स्वरोजगार, सरकारी नौकारी में 40 प्रतिशत आरक्षण, बिजली बिल निशुल्क और जिले में दिव्यांगों की सर्वे कराए जाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से विशेष मांग की है।
जिले के दिव्यांगों के द्वारा दिव्यांग लोगों के लिए ट्राई साइकिल की मांग की गई है जिनमें प्रमुख नाम शिवमंगल सिंह कृष्णापुर रामानुजनगर, प्रहलाद सिंह कृष्णापुर रामानुज नगर, छुन्नु लाल चंद्रपुर सलका, शेषमन कुशवाहा सिरसी भैयाथान, रतन उमेश्वरपुर रामानुजनगर, मनोज साहू शिवप्रसादनगर के लिए ट्राई साइकिल बैटरी वाली वही कविता गुप्ता पोड़ी गोविंदपुर के लिए व्हीलचयर की मांग की है जिसके लिए दिव्यांगों ने शासन पशासन से आशा की है कि इस मांग को तत्काल पूर्ण करने की कृपा की ताकि दिव्यांगों को सुविधा का लाभ मिल सके।