December 22, 2024

108 कर्मियों की सूझबूझ से बीते 2 दिनों में 2 गर्भवती महिलाओं का एम्बुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव

गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट

बेमेतरा

108 कर्मियों की सूझबूझ से बीते 2 दिनों में 2 गर्भवती महिलाओं का एम्बुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव घायलों और मरीजों को त्वरित आपातकालीन सेवा प्रदान करने वाली 108 संजीवनी एक्सप्रेस की सेवा गर्भवती महिलाओं के लिए भी अत्याधिक मददगार साबित हो रही है। संजीवनी की टीम ने नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत बीते 2 दिन में दो गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पीएचसी नांदघाट में एडमिट गर्भवती महिला रेखा बाई उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम कुंरा को प्रेग्नेंसी कॉम्पलीकेशन होने पर डॉक्टरों द्वारा हायर सेंटर सीएचसी भांठापारा रिफर कर दिया गया और इसकी सूचना 108 को दी गई। सूचना मिलते ही पायलट जीवन साहू और ईएमटी नंरेंद्र वर्मा तुरंत हॉस्पिटल पहुँचें और एम्बुलेंस में शिफ्ट कराकर रवाना हुए सीएचसी भांठापारा पहुँचें से 3 किलोमीटर पहले महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई। इस पर ईएमटी नंरेंद्र ने ईआरसीपी के माध्यम से डॉक्टर से सलाह ली और परिजनों की सहमति और मितानित की मदद से एम्बुलेंस में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया। कुछ ही क्षणों पश्चात रेखा ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। सुरक्षित प्रसव पश्चात माँ बेटे को सीएचसी भांठापारा में एडमिट कराया गया। वहीं दूसरे केस में 108 की टीम ने गुरुवार को ग्राम अकोली निवासी रीता निषाद उम्र 22 वर्ष का एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। सूचना मिलने पर पहुँचीं 108 की टीम घर से महिला को पीएचसी नांदघाट लेकर आ रही थी, इसी दौरान रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ने पर ईएमटी नंरेंद्र ने सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए महिला का सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में कराया। महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। सुरक्षित प्रसव पश्चात जच्चा बच्चा को पीएचसी नांदघाट में एडमिट कराया गया। सुरक्षित प्रसव हेतु परिजनों ने 108 टीम को धन्यवाद दिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *