कसडोल विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेलासीपूरी धाम के नवयुवक गणेश समिति के द्वारा माननीय नगर पंचायत अध्यक्ष श्री अनिल सोनी जी से सौजन्य भेट मुलाकात कर 30 युवाओं ने किया BJP प्रवेश
गर्वित मातृभूमि न्यूज राष्ट्रीय अखबार एवम् वेब न्यूज- खरोरा अंचल से कसडोल विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेलासीपूरी धाम के नवयुवक गणेश समिति के द्वारा आज हमारे नगर पंचायत खरोरा के माननीय नगर अध्यक्ष श्री अनिल सोनी जी से सौजन्य मुलाकात कर 30 युवा कार्यकर्ताओ के द्वारा आज बीजेपी प्रवेश किया गया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष महोदय श्री अनिल सोनी जी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए समस्त युवाओं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास करने एवम् इस वर्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए सभी गांव कस्बा शहर में जोर शोर से प्रचार प्रसार करने के साथ साथ सभी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने के साथ उन सभी को हमारी पार्टी में उचित स्थान प्रदान किया जावेगा, ग्राम तेलासीपूरी धाम के नवयुवक गणेश समिति के समस्त युवा कार्यकर्ताओ को बीजेपी प्रवेश करने पर बहुत बधाई एवम् शुभकामनाएं दीं! बीजेपी प्रवेश युवा कार्यकर्ता इस प्रकार हैं अध्यक्ष खेमचंद पटेल,उपाध्यक्ष अशोक पटेल ,सचिव कुबेर पटेल, कोषाध्यक्ष गजेंद्र पटेल गोविन्द ढीवर राजा ढीवर परदेसी यादव नोहर यादव अजय यादव उमेश पटेल मोनू पटेल चेतन पटेल केवल पटेल हीरालाल यादव अमित साहू भुपेश पटेल,भानू पटेल ,प्रेम लाल पटेल ,युवराज पटेल, बलराम ध्रुव शरद पटेल ,कमलनारायण पटेल आदि थे !
गर्वित मातृभूमि न्यूज राष्ट्रीय समाचार पत्र