बजरंग दल के संध्या कालीन शौर्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलता पूर्वक का पांचवा दिन सपन्न हुआ…
बजरंग दल हिन्दू रक्षक देश भक्त और समाज सेवक बन कर राष्ट्र निर्माण कर रहा हैं । लव जिहाद धर्मांतरण जैसे राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को रोकने का काम केवल बजरंग दल ही करता है – जिला मंत्री विहिप
डाकेश्वर साहू (धमतरी) :- गांव – गांव विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल की संध्या कालीन प्रशिक्षण एवं सदस्यता अभियान चलायी जा रही है…
जिला मंत्री रामचंद देवांगन के नेतृत्व में लगातार मगरलोड में पांचवा दिन भी मगरलोड सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में मगरलोड , डूमरपाली, कुरूद ,मेघा, भैसमुंडी डाभा, बेलारगांव और खण्ड प्रखंडों में बजरंग दल प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा संगठन को मजबूत और विस्तार कर रहे हैं।
जिसका आयोजन मगरलोड के विहिप बजरंग दल के पदाधिकारियों एवं कार्यक्रताओं द्वारा किया जा रहा है।
जिसमें मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष भीम यादव नगर मंत्री छत्रपाल साहू ,रवि साहू ,वरिष्ठ कार्यकर्ता मुरली जगत , तामेश्वर ठाकुर ,खण्ड कार्यवाह कमलेश साहू , अजय, दीपचंद , एवं समस्त मगरलोड कार्यकर्ता रहे…
बजरंग दल सेवा सुरक्षा संस्कार के भाव को लेकर लगातार जिले में समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं ।। जिसके कारण ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आम जनमानस बड़ी संख्या में सक्रियता के साथ बजरंग दल से जुड़ रहे हैं…