यदि आज हमारा भारत देश धर्मनिरपेक्ष देश है तो यीशु मसीह पर आस्था रखने वाले अगेश्वर वर्मा पर प्रताड़ित क्यों ?
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
घोरहा – हम आपको बता दे कि बेमेतरा जिला के ब्लाक नवागढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम घोरहा के पास्टर अगेश्वर वर्मा का कहना है कि मैं विगत 2016 से प्रभु यीशु मसीह के ऊपर आस्था रखता हूं और मैं इस आस्था का अब तक बिना जोर, दबाव ,व बिना लालच के प्रचार कर रहा हूं। क्योंकि भारतीय संविधान के लेख 25 अंतःकरण की स्वतंत्रता एवं उन्हें किसी भी धर्म के पालन करें तथा प्रचार प्रसार करने का अधिकार दिया गया है । और मैं एक भारतीय नागरिक होने के नाते यह मेरा मौलिक अधिकार है कि मैं अपने आस्था का प्रचार प्रसार कर सकता हूं । और मैं यह भी जानता हूं कि इसका मतलब यह नहीं कि किसी धर्म में परिवर्तन होना परंतु यह है कि उस धर्म का पालन एवं उनके प्रति आस्था रखना है। और आज तक मैं ना स्वयं अपना धर्म परिवर्तन किया हू और ना ही किसी का धर्म परिवर्तन कराया हूं। फिर भी कुछ लोग मेरे विश्वास के कारण मुझे मानसिक एवं आर्थिक चोट पहुंचाते आ रहा है ।
अपने आस्था का प्रचार ना करें कह कर मुझे जेल में बंद कर दिया गया था और 2017 में मुझे जान से मारने की धमकी व मेरे पूरे परिवार को समाज से बाहर रखने की बात कहीं गई थी एवं अर्थदंड भी रखा गया था। और कुछ दिनो के बाद मेरे भतीज हेमन्त वर्मा घर से लापता हो गया था,कुछ दिनों के बाद उसके कंकाल मिला मुंगेली जिले में । उसके बाद 2022 में 24 दिसम्बर को रात लगभग 9 बजे गांव के वही विरोध करने वाले कुछ लोगों ने आकर क्रूस को तोड़कर फेंक दिया गया था फिर 25 दिसम्बर को गांव को गांव के कुछ लोगों ने बहनों के साथ बादसलूखी किया,और सिर फोडने और गाड़ी को आग लगने कि धमकी भी दिया ।
और 07-5-2023 को मेरे निवास स्थान पर गृह प्रवेश और भवन उदघाटन समारोह का कार्यक्रम रखा गया था जिसकी सूचना जिला कलेक्टर एवं एसपी एवं थाना प्रभारी नांदघाट को भी दिया गया था ताकि शांतिपूर्ण कार्यक्रम हो सके परंतु फिर भी कुछ लोगों ने विरोध करना,झूठी बातें फैलना, और झूठे दोष लगना की धर्मतारण कर रहाँ है बोलकर यह कार्यक्रम को रोका गया । इसलिए मैं बोलना चाहता हूं कि यदि एक भारतीय नागरिक हूं तो मेरा अधिकार कहा है ? क्या यह मेरा अधिकार नहीं है कि मैं अपना स्वयं की मर्जी से किसी भी धर्म के प्रति आस्था रख सकूं और उनका प्रचार प्रसार कर सकूं ?