आमगांव-अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौत एक घायल।
आमगांव-अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौत एक घायल।
एसईसीएल आमगांव क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया है जहां कोयला लोड ट्रेलर के चपेट में आने से एक 40 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है वही पास में ही बैठे 65 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया है बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्रेलर वाहन के प्रेशर डाउन होने के कारण चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा था, जिस वजह से वाहन अनियंत्रित होकर पास में ही होटल में चाय पी रहे कोयला लोड करने पहुंचे दूसरे ट्रक का चालक चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और बगल में बैठे स्थानीय निवासी वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया है। आपको बता दें कि
विकासखंड रामानुजनगर क्षेत्र स्थित एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र अंतर्गत आमगांव खदान के मुख्य गेट के समीप कोयला लोड कर ट्रेलर वाहन क्रमांक यु पी 62 बीटी 7867 का चालक अपने वाहन से नियंत्रण खो बैठा और खदान के मुख्य गेट के 200 मीटर की दूरी पर स्थित होटल में चाय पी रहे कोयला लोड करने पहुंचे अन्य ट्रक के चालक अनिल साहू पिता मोतीराम साहू उम्र 40 वर्ष निवासी बिरवान थाना रंका जिला गढ़वा को रौंदते हुए, स्थानीय निवासी दयाराम पिताबाली राम उम्र 65 वर्ष को अपने चपेट में ले लिया जिससे अनिल साहू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वही स्थानीय निवासी वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सूरजपुर ले जाया गया जहां उपचार न कराकर तुरंत केंद्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। वही मृतक चालक के शव को रामानुजनगर पुलिस के द्वारा शव वाहन के माध्यम से पीएम कराने हेतु रामानुजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों की माने तो इस दर्दनाक घटना में ट्रेलर वाहन एक घर के अहाता को तोड़ते हुए बाड़ी में जा घुसा है और होटल में काम कर रहे सेधरी निवासी एक व्यक्ति का स्प्लेंडर बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।फिलहाल
इस पूरे मामले में रामानुजनगर थाना प्रभारी विपिन लकड़ा के द्वारा जांच कर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।