स्वामी आत्मानंद विद्यालय बतरा में लॉटरी से हुई प्रवेश प्रक्रिया
स्वामी आत्मानंद विद्यालय बतरा में लॉटरी से हुई प्रवेश प्रक्रिया
मो0 सुल्तान सूरजपुर
दतिमा मोड़- ग्रामीण स्तर पर छात्रों को अंग्रेज़ी माध्यम की निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चल रही थी। जिसके तारतम्य में भैयाथान विकासखण्ड के सेजेस बतरा में प्रवेश समिति के द्वारा प्रवेश प्रक्रिया को लॉटरी के माध्यम से संपन्न किया गया। प्रवेश समिति के अध्यक्ष व एसडीएम भैयाथान सागर सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रत्येक कक्षा में उपलब्ध सीटों के आधार पर यह प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शिता के साथ की गयी है, इसमें चयनित छात्रों के साथ-साथ प्रतीक्षा सूची के लिए भी लॉटरी निकाला गया है, जिससे निकट भविष्य में रिक्त सीट होने पर इसकी भरपाई की जाएगी। इसे उपस्थित अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा भी सराहा गया।
उपरोक्त प्रवेश प्रक्रिया को में तहसीलदार भटगांव अमित केरकेट्टा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह, प्राचार्य सेजेस गोवर्धन सिंह, अंजना जायसवाल,आकिब आलम, ज्योति सहित अन्य उपस्थित रहे।