नियम-कानून का पालन करें, तभी रुकेगी सड़क दुर्घटनाएं- संजय गोस्वामी
नियम-कानून का पालन करें, तभी रुकेगी सड़क दुर्घटनाएं- संजय गोस्वामी
करंजी पुलिस लोगो तक पहुँचा रही यातायात के नियम
मो0 सुल्तान सूरजपुर
दतिमा मोड़- बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जेपी भारतेंदु के मार्गदर्शन में करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी के द्वारा क्षेत्र में लगातार यातायात जागरूकता के साथ ही यातायात नियमों के पालन के लिए प्रचार-प्रसार व समझाईश कार्यक्रम चला रही है। इसी कड़ी में करंजी पुलिस डोर-टू-डोर साप्ताहिक बाजार करंजी, खरसुरा, खोपा, दतिमा, बतरा पहुंचकर लाउड स्पीकर के माध्यम से बाजार स्थल पर आम नागरिकों, राहगीरों, व्यापारियों को यातायात नियमों के पालन के लिए अपील की जा रही है। नियमों से संबंधित पेपर व पंफलेट का वितरण साप्ताहिक बाजार में किया जा रहा है।
इस दौरान करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने कहा कि दुपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, तीन सवारी नहीं चलने, चारपाहिया वाहन चालकों को सीटबेल्ट पहनने, ओवर स्पीड में वाहन नहीं चलाने, शराब पीकर नशे की हालत में वाहन न चलाने, ओवर लोड माल व सवारी नहीं भरने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने व नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न देने की समझाइश दी गई। ड्राइविंग लाइसेंस बनने के पश्चात ही वह अपने बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति दें। साथ ही यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।
इस दौरान चौकी प्रभारी करंजी सहित एएसआई मनोज द्विवेदी, गुड्डू कुशवाहा प्रधान आरक्षक उमाशंकर कुशवाहा, सुनील भारती, राजकुमार सिंह, हरविंदर सिंह, आरक्षक सीपी पाल, जितेंद्र सिंह, राजीव तिवारी, दीपक किस्पोट्टा, सैनिक प्रदीप गुप्ता प्रवीण मिश्रा उपस्थित रहे।