भटगांव-शराब घोटाला को लेकर भाजपा नेताओ ने भूपेश बघेल व कवासी लखमा का किया पुतला दहन।
भटगांव-शराब घोटाला को लेकर भाजपा नेताओ ने भूपेश बघेल व कवासी लखमा का किया पुतला दहन।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सुरजपुर/:– प्रदेश संगठन जिला संगठन के निर्देश पर भाजपा मंडल भटगाव के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल सरकार के द्वारा 2000 करोड़ के शराब घोटाला को लेकर आज भटगाव मंडल के अध्यक्ष सुभाष राजवाडे के नेतृत्व में तहसील चौक भटगाव मे काग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन के कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने भूपेश बघेल मुर्दाबाद, शराब घोटाला वाली सरकार मुर्दाबाद के नारे के साथ पुतला दहन किया गया पुतला दहन कार्यक्रम मे भटगाव मंडल अध्यक्ष सुभाष राजवाडे ने कहा भूपेश बघेल सरकार आम जनता के साथ धोखाधड़ी कर प्रदेश की जनता को मिलावटी शराब पिला रही हैं ईडी के लगातार दबिस व जांच मे काग्रेस नेताओ के द्वारा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाकर सरकारी खजाना को लूटा जा रहा है और अलग से इनके द्वारा शराब घोटाला का काम किया जा रहा है जिसमें ईडी द्वारा 2000 करोड़ का शराब घोटाला पकडा गया जिसमें काग्रेस सरकार के विधायक व काग्रेस नेता का नाम सामने आया है वही प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाडे ने कहा भूपेश बघेल सरकार महिलाओं को भी छला है इन्होंने शराब बंदी की बात की थी लेकिन शराब बंदी आज तक नहीं हुआ, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने कहा भूपेश बघेल सरकार अशिक्षित कवासी लखमा को अबकारी मंत्री बना दिया है ताकि काग्रेस के नेता आसानी से शराब का घोटाला कर सके।
पुतला दहन कार्यक्रम मे प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाडे, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सुभाष राजवाडे, महामंत्री रमेश गुप्ता, आशीष बाजपेयी, मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, शिवनाथ पैकरा, वीरेन्द्र गुप्ता, रंजीत सिंह, जितेन्द्र शर्मा, मंत्री पुरन राजवाडे, जयप्रकाश, चंदन जयसवाल, राममिलन पैकरा, राधेश्याम, विक्की मिज, देवशरन, चंद्र देव, सुनिल, पंकज, सुरेन्द्र राजवाडे, करमु पैकरा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।